ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग, सड़क व हॉर्टिकल्चर निगम के अधीन करने की मांग

चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता की प्रधानगी में सोमवार हो (Chandigarh Municipal Corporation First meeting ) पहली हाउस मीटिंग हुई. इसकी शुरुआत चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित द्वारा की गई. जिसमें मेयर अनूप गुप्ता ने सड़क व हॉर्टिकल्चर निगम के अधीन करने की मांग की.

Chandigarh Municipal Corporation First meeting
चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:57 PM IST

चंडीगढ़: शहर का नया मेयर चुने जाने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग रखी गई. बैठक में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद रहे. मीटिंग में मेयर द्वारा सड़क और हार्टिकल्चर विभाग के अधिकतर कार्यों को नगर निगम चंडीगढ़ के अंतर्गत कराए जाने की मांग की गई. इसके साथ ही शहर में लाल डोरे के बाहर रह रहे लोगों को अस्थाई रूप से बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने और जोन 1 व 2 में पेड पार्किंग का ठेका आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों को मीटिंग के एजेंडे में शामिल किया गया. चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता ने अपनी पहली मीटिंग में शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को चंडीगढ़ प्रशासक के सामने उठाया.

चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग के दौरान प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि शहर के सभी पार्षदों को मिलकर काम करने जरूरत है. क्योंकि उनके एक साथ काम करने से शहर का ही विकास होगा. उन्होंने कहा कि सभी का लक्ष्य सेवा भाव से जुड़ा है, जिसे कायम रखना चाहिए. एक दूसरे से मनमुटाव रखे बिना सभी पार्षदों को काम करना होगा. नगर निगम से भ्रष्टाचार जड़ से नष्ट होना चाहिए.

पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत के हितों को सुरक्षित रखेगी केंद्र सरकार'

उन्होंने निगम अफसरों और पार्षदों को जनता दरबार लगाने को कहा, ताकि लोगों को लंबी लाइनों में इंतजार न करना पड़े. एक ही दिन में उनकी समस्या हल किया जा सके. उन्होंने कहा कि पार्षदों को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए, ताकि उन मुद्दों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि मेयर और कमिश्नर, दोनों को मिलकर काम करना चाहिए. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम के सभी सदस्यों को निष्पक्षता से काम करना चाहिए.

निगम के अधीन हो सड़क और हॉर्टिकल्चर: मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि आम लोगों द्वारा अक्सर सड़क के मुद्दों को लेकर शिकायत की जाती है. ऐसे में सड़क और हॉर्टिकल्चर पूरी तरह से निगम के अधीन किया जाना चाहिए, ताकि समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सके. मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा लाल डोरे के अंदर आने वाले लोगों के लिए कोई स्कीम नहीं बनाई जाती, तब तक उन लोगों को अस्थाई रूप से मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, सेनिटेशन, स्ट्रीट लाइट्स आदि की सेवाएं दी जानी चाहिए. जिससे उन लोगों के जीवन को भी सुखद बनाया जा सके.

पढ़ें: Women E Rickshaw Driver: सिरसा की महिला ई-रिक्शा चालकों को एसपी ने किया सम्मानित

जल्द बनेगी नगर निगम की कमेटियां: मीटिंग के अंत में पांच सदस्यों वाली फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी मेंबर्स के चुनाव के नतीजे ऐलान किए जाएंगे. 23 जनवरी को एफएंडसीसी मेंबर्स के लिए कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह गाबी, भाजपा से हरप्रीत कौर बबला और दलीप शर्मा एवं आम आदमी पार्टी की तरफ से नेहा मुसावत और प्रेमलता ने नॉमिनेशन भरा था. इसके अलावा 3 अन्य कमेटियों का पुनर्गठन होगा. इनमें वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पोजल कमेटी, रोड कमेटी तथा हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी शामिल है.

चंडीगढ़: शहर का नया मेयर चुने जाने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग रखी गई. बैठक में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद रहे. मीटिंग में मेयर द्वारा सड़क और हार्टिकल्चर विभाग के अधिकतर कार्यों को नगर निगम चंडीगढ़ के अंतर्गत कराए जाने की मांग की गई. इसके साथ ही शहर में लाल डोरे के बाहर रह रहे लोगों को अस्थाई रूप से बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने और जोन 1 व 2 में पेड पार्किंग का ठेका आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों को मीटिंग के एजेंडे में शामिल किया गया. चंडीगढ़ मेयर अनूप गुप्ता ने अपनी पहली मीटिंग में शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को चंडीगढ़ प्रशासक के सामने उठाया.

चंडीगढ़ नगर निगम की पहली हाउस मीटिंग के दौरान प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि शहर के सभी पार्षदों को मिलकर काम करने जरूरत है. क्योंकि उनके एक साथ काम करने से शहर का ही विकास होगा. उन्होंने कहा कि सभी का लक्ष्य सेवा भाव से जुड़ा है, जिसे कायम रखना चाहिए. एक दूसरे से मनमुटाव रखे बिना सभी पार्षदों को काम करना होगा. नगर निगम से भ्रष्टाचार जड़ से नष्ट होना चाहिए.

पढ़ें: G20 Summit in Chandigarh: चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत के हितों को सुरक्षित रखेगी केंद्र सरकार'

उन्होंने निगम अफसरों और पार्षदों को जनता दरबार लगाने को कहा, ताकि लोगों को लंबी लाइनों में इंतजार न करना पड़े. एक ही दिन में उनकी समस्या हल किया जा सके. उन्होंने कहा कि पार्षदों को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए, ताकि उन मुद्दों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि मेयर और कमिश्नर, दोनों को मिलकर काम करना चाहिए. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम के सभी सदस्यों को निष्पक्षता से काम करना चाहिए.

निगम के अधीन हो सड़क और हॉर्टिकल्चर: मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि आम लोगों द्वारा अक्सर सड़क के मुद्दों को लेकर शिकायत की जाती है. ऐसे में सड़क और हॉर्टिकल्चर पूरी तरह से निगम के अधीन किया जाना चाहिए, ताकि समय रहते लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सके. मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा लाल डोरे के अंदर आने वाले लोगों के लिए कोई स्कीम नहीं बनाई जाती, तब तक उन लोगों को अस्थाई रूप से मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, सेनिटेशन, स्ट्रीट लाइट्स आदि की सेवाएं दी जानी चाहिए. जिससे उन लोगों के जीवन को भी सुखद बनाया जा सके.

पढ़ें: Women E Rickshaw Driver: सिरसा की महिला ई-रिक्शा चालकों को एसपी ने किया सम्मानित

जल्द बनेगी नगर निगम की कमेटियां: मीटिंग के अंत में पांच सदस्यों वाली फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी मेंबर्स के चुनाव के नतीजे ऐलान किए जाएंगे. 23 जनवरी को एफएंडसीसी मेंबर्स के लिए कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह गाबी, भाजपा से हरप्रीत कौर बबला और दलीप शर्मा एवं आम आदमी पार्टी की तरफ से नेहा मुसावत और प्रेमलता ने नॉमिनेशन भरा था. इसके अलावा 3 अन्य कमेटियों का पुनर्गठन होगा. इनमें वाटर सप्लाई एंड सीवरेज डिस्पोजल कमेटी, रोड कमेटी तथा हाउस टैक्स असेसमेंट कमेटी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.