ETV Bharat / state

स्मार्ट वॉच मामला: सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर पर लगाए आरोप - स्मार्ट वॉच के खिलाफ सफाई कर्मचारी

नगर निगम सफाई कर्मचारी स्मार्ट वॉच नहीं पहनने पर अड़े हुए हैं. अब कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

स्मार्ट वॉच मामला
सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर पर लगाए आरोप
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:53 PM IST

चंडीगढ़: नगर निगम में स्मार्ट वॉच का मामला थमता दिखाई नहीं दे रहा है. एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों को ये स्मार्ट वॉच पहनने के लिए कहा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी इन स्मार्ट वॉच को नहीं पहनना चाहते हैं.

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि स्मार्ट वॉच पहनने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. जो कर्मचारी दिल के मरीज हैं या जिन्हें हाइपरटेंशन, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनकी सेहत पर इस वॉच के पहनने से बुरा असर पड़ रहा है.

सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर पर लगाए आरोप.

नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों से ये कहा कि जिन भी लोगों को स्मार्ट वॉच के पहनने से स्वास्थ्य में समस्याएं आ रही हैं उनके नाम बताए जाएं, ताकि नगर निगम पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम को बुलाकर उन सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवा सकें, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी यूनियन की तरफ से किसी भी कर्मचारी का नाम नहीं दिया गया है.

वहीं जब इस बारे में सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण लाल चड्डा से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नगर निगम के कमिश्नर केके यादव ने पहले ही पीजीआई के निदेशक से इस बारे में बात कर ली है और उनके कहने पर डॉक्टर हमारी रिपोर्ट को सही नहीं बनाएंगे, इसलिए पीजीआई में जांच कराने का कोई फायदा नहीं.

ये भी पढ़िए: बिन परमिट सवारी भरने के जुर्म में पिकअप गाड़ियों के कटे चालान

साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कमिश्नर सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए थोड़ी देर के लिए घड़ी पहनते हैं और बाद में घड़ी उतार देते हैं, लेकिन हमें इस स्मार्ट वॉच को पहनने पर मजबूर किया जा रहा है. जब तक नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्मार्ट वॉच नहीं पहनेंगे तब तक वो भी स्मार्ट वॉच नहीं पहनेंगे.

चंडीगढ़: नगर निगम में स्मार्ट वॉच का मामला थमता दिखाई नहीं दे रहा है. एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों को ये स्मार्ट वॉच पहनने के लिए कहा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी इन स्मार्ट वॉच को नहीं पहनना चाहते हैं.

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि स्मार्ट वॉच पहनने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. जो कर्मचारी दिल के मरीज हैं या जिन्हें हाइपरटेंशन, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनकी सेहत पर इस वॉच के पहनने से बुरा असर पड़ रहा है.

सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कमिश्नर पर लगाए आरोप.

नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों से ये कहा कि जिन भी लोगों को स्मार्ट वॉच के पहनने से स्वास्थ्य में समस्याएं आ रही हैं उनके नाम बताए जाएं, ताकि नगर निगम पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम को बुलाकर उन सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवा सकें, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी यूनियन की तरफ से किसी भी कर्मचारी का नाम नहीं दिया गया है.

वहीं जब इस बारे में सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण लाल चड्डा से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नगर निगम के कमिश्नर केके यादव ने पहले ही पीजीआई के निदेशक से इस बारे में बात कर ली है और उनके कहने पर डॉक्टर हमारी रिपोर्ट को सही नहीं बनाएंगे, इसलिए पीजीआई में जांच कराने का कोई फायदा नहीं.

ये भी पढ़िए: बिन परमिट सवारी भरने के जुर्म में पिकअप गाड़ियों के कटे चालान

साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कमिश्नर सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए थोड़ी देर के लिए घड़ी पहनते हैं और बाद में घड़ी उतार देते हैं, लेकिन हमें इस स्मार्ट वॉच को पहनने पर मजबूर किया जा रहा है. जब तक नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्मार्ट वॉच नहीं पहनेंगे तब तक वो भी स्मार्ट वॉच नहीं पहनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.