चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम ने अब चंडीगढ़ ईज ऑफ लिविंग सर्वे में नंबर वन आने के लिए मुहिम शुरू कर दी है. इसके लिए चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक ने शहर के लोगों से ऑनलाइन सर्वे में हिस्सा लेकरसवालों के जवाब देने की अपील की है, ताकि ईज ऑफ लिविंग सर्वे में चंडीगढ़ को नंबर वन शहर का दर्जा दिलाया जा सके.
इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक ने कहा की इस राष्ट्रीय सर्वे में देश भर के 114 शहर शामिल होंगे और इन्हीं 114 शहरों में से रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहर को चुना जाएगा. शहर को चुनने के लिए उस शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात, पीने का पानी, सफाई, शहर में आपातकालीन सेवाओं का हाल, रोजगार, वित्तीय सेवाएं, साफ हवा और बिजली आदि कई मुद्दों को देखा जाएगा.
इन्हीं मुद्दों पर शहर के स्थानीय लोगों की राय ली जाएगी. जिसके बाद देश में रहने के लिहाज से सबसे बेहतरीन शहर को चुना जाएगा.इसके लिए लोगों को ऑनलाइन सर्वे में हिस्सा लेना होगा और इस सर्वे से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे. उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों से ये अपील की कि चंडीगढ़ के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें भाग लें और चंडीगढ़ के बारे में अपनी राय दें. उन्होंने कहा चंडीगढ़ हर मामले में एक बेहतरीन शहर है. लोग अगर ईमानदारी से ज्यादा संख्या में अपनी राय देंगे तो चंडीगढ़ अवश्य ही देश का नंबर वन शहर बन जाएगा.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए AAP और कांग्रेस ने मिलाया हाथ - हरसिमरत कौर बादल
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में विजेताओं का चुनाव भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर शहर में से 25 लोगों को चुना जाएगा. फिर सभी शहरों से चुने गए लोगों में से तीन विजेताओं को चुना जाएगा. जिन्हें 25 -25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वो विजेता जून 2020 में सूरत में आयोजित होने वाले स्मार्ट शहरों के चौथे सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. उसी सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस सर्वे में भाग लेने के लिए लोग www.eol2019.org वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.