ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले फिर हुआ खेला, बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह आप में शामिल

Chandigarh Mayor Election Update: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर के चुनाव के पहले आप ने बीजेपी को झटका दे दिया है. बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला ने आप का दामन थाम लिया है. पिछले दिनों आप पार्षद ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था.

Chandigarh Mayor Election Update
बीजेपी पार्षद आप में शामिल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 5:46 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के पहले सियासी जोड़-तोड़ जारी है. दो दिन पहले आप के एक पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी ज्वाइन किया था. आज बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला आप में शामिल हो गये.

बीजेपी को झटका: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने खेला कर दिया. आप ने वार्ड नंबर 20 के बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला को पार्टी में शामिल कर लिया. जबकि गुरचरणजीत सिंह कला के बेटे ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके पिता पिछले दो दिनों से घर से गायब हैं. गुरचरणजीत सिंह के आप में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के अब तेरह पार्षद हो गये हैं. बीजेपी के अब 14 पार्षद रह गये हैं. गुरचरणजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप ने काफी जनकल्याण के काम किए हैं. आप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हुए हैं.

मेयर के लिए नामांकन: चंडीगढ़ आप के सह प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ के लोगों का हमेशा समर्थन प्राप्त हुआ है. इस बार मेयर के चुनाव के लिए और पार्टियों के मुकाबले हमारे पास अधिक उम्मीदवार हैं. ऐसे में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भी नामांकन किया गया है. मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से कुलदीप , सीनियर डिप्टी मेयर के लिए नेहा और डिप्टी मेयर पद के लिए पूनम ने नामांकन भरा.

जीत का दावा: डा. एस एस आहलूवालिया ने कहा कि इस बार चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकमान की कांग्रेस के साथ मीटिंग चल रही है और आज शाम इस पर फैसला होगा. वहीं मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप ने कहा कि बहुमत चाहे हमारे पास कम है लेकिन हमारे पास ज्यादा लोगों का सपोर्ट है. पिछले लंबे समय से बीजेपी द्वारा शहर में कोई भी ऐसा बड़ा काम नहीं करवाया गया है जिससे लोगों को सीधा फायदा पहुंचे. इस बार के मेयर हमारी ही पार्टी से बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर AAP की उम्मीदों को लगाया झटका

ये भी पढ़ें: अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं, अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते- सुशील गुप्ता

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के पहले सियासी जोड़-तोड़ जारी है. दो दिन पहले आप के एक पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू ने बीजेपी ज्वाइन किया था. आज बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला आप में शामिल हो गये.

बीजेपी को झटका: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने खेला कर दिया. आप ने वार्ड नंबर 20 के बीजेपी पार्षद गुरचरणजीत सिंह कला को पार्टी में शामिल कर लिया. जबकि गुरचरणजीत सिंह कला के बेटे ने शिकायत दर्ज की थी कि उनके पिता पिछले दो दिनों से घर से गायब हैं. गुरचरणजीत सिंह के आप में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के अब तेरह पार्षद हो गये हैं. बीजेपी के अब 14 पार्षद रह गये हैं. गुरचरणजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप ने काफी जनकल्याण के काम किए हैं. आप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हुए हैं.

मेयर के लिए नामांकन: चंडीगढ़ आप के सह प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ के लोगों का हमेशा समर्थन प्राप्त हुआ है. इस बार मेयर के चुनाव के लिए और पार्टियों के मुकाबले हमारे पास अधिक उम्मीदवार हैं. ऐसे में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भी नामांकन किया गया है. मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से कुलदीप , सीनियर डिप्टी मेयर के लिए नेहा और डिप्टी मेयर पद के लिए पूनम ने नामांकन भरा.

जीत का दावा: डा. एस एस आहलूवालिया ने कहा कि इस बार चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हाईकमान की कांग्रेस के साथ मीटिंग चल रही है और आज शाम इस पर फैसला होगा. वहीं मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप ने कहा कि बहुमत चाहे हमारे पास कम है लेकिन हमारे पास ज्यादा लोगों का सपोर्ट है. पिछले लंबे समय से बीजेपी द्वारा शहर में कोई भी ऐसा बड़ा काम नहीं करवाया गया है जिससे लोगों को सीधा फायदा पहुंचे. इस बार के मेयर हमारी ही पार्टी से बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर AAP की उम्मीदों को लगाया झटका

ये भी पढ़ें: अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं, अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते- सुशील गुप्ता

Last Updated : Jan 13, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.