ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर AAP की उम्मीदों को लगाया झटका - चंडीगढ़ मेयर चुनाव

Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस प्रत्याशी शनिवार दोपहर को नामांक दाखिल करेंगे. आज नामांकन की आखिरी तारीख है.

Chandigarh Mayor Election 2024
Chandigarh Mayor Election 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 7:32 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. शहर में मेयर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष लक्की के अनुसार, महापौर के लिए जसवीर बंटी वरिष्ठ उपमहापौर के लिए गुरप्रीत गैबी उप-महापौर के लिए निर्मला देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. ये सभी प्रत्याशी शनिवार दोपहर 12 बजे यानी आज नामांकन दाखिल करेंगे.

गौरतलब है कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन से पहले 7 पार्षदों वाली कांग्रेस पार्टी ने डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास 12 पार्षद हैं. जिनको पार्टी ने रोपड़ में एक रिसॉर्ट में रखा है. कल वे नामांकन के लिए सीधे नगर निगम कार्यालय पहुंचेंगे. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने की वजह से अब मेयर चुनाव के समीकरण पूरी तरह से बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मेयर चुनाव में बीजेपी सबसे बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है. क्योंकि बीजेपी के पास 15 पार्षदों के साथ एमपी का वोट भी है और इस तरह से बीजेपी के पास इस वक्त 16 वोट है. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद है. जिन में से आम आदमी पार्टी के 12, कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 15 पार्षद हैं. इसके साथ ही बीजेपी के पास एक एमपी का वोट भी है, यानी निगम में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 18 जनवरी को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. शहर में मेयर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष लक्की के अनुसार, महापौर के लिए जसवीर बंटी वरिष्ठ उपमहापौर के लिए गुरप्रीत गैबी उप-महापौर के लिए निर्मला देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. ये सभी प्रत्याशी शनिवार दोपहर 12 बजे यानी आज नामांकन दाखिल करेंगे.

गौरतलब है कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन से पहले 7 पार्षदों वाली कांग्रेस पार्टी ने डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के पास 12 पार्षद हैं. जिनको पार्टी ने रोपड़ में एक रिसॉर्ट में रखा है. कल वे नामांकन के लिए सीधे नगर निगम कार्यालय पहुंचेंगे. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने की वजह से अब मेयर चुनाव के समीकरण पूरी तरह से बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मेयर चुनाव में बीजेपी सबसे बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है. क्योंकि बीजेपी के पास 15 पार्षदों के साथ एमपी का वोट भी है और इस तरह से बीजेपी के पास इस वक्त 16 वोट है. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद है. जिन में से आम आदमी पार्टी के 12, कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 15 पार्षद हैं. इसके साथ ही बीजेपी के पास एक एमपी का वोट भी है, यानी निगम में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है.

ये भी पढ़ें: घर-घर कांग्रेस अभियान, पार्टी की गुटबाजी, आप से गठबंधन और अशोक तंवर पर क्या बोले उदयभान?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब मनचलों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी रख रही नजर, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की भी शुरूआत

Last Updated : Jan 13, 2024, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.