चंडीगढ़: बुड़ैल में हुए प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह मर्डर केस में गुरुवार को चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई हुई. इसके मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के घेरे में गैंगस्टर को अदालत लाया गया. कोर्ट के बाहर भी भारी तादात में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं, कोर्ट के अंदर भी पुलिस की खासी मौजूदगी देखी गई. कुख्यात गैंगस्टर के साथ उसके वकीलों की पूरी टीम मौजूद थी. लॉरेंस की पेशी के दौरान कोर्ट में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की बात कबूली, हत्या की वजह भी बताई
पुलिस की तरफ से सुनवाई के दौरान चार्जशीट दाखिल करने के लिए कुछ और समय की मांग की गई है. जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस की मांग को मान लिया और अगली सुनवाई 28 सितंबर के लिए तय कर दी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वापस बठिंडा जेल भेजा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला अदालत में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज जयवीर सिंह ने गुरुवार को मामले की सुनवाई की.
लॉरेंस और राजू बसोदी के वकील धर्मेंद्र सिंह सीनियर एडवोकेट ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को जिस केस में आज पेश किया गया था, वह एक तरह से झूठा केस है. इसमें कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है. जिसमें लॉरेंस को दोषी पाया जा सके. लॉरेंस को कोर्ट में भी कहा कि इन चक्कर में ना पड़े और अच्छे काम करें. वहीं जज द्वारा सोमवार को सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश होने के लिए कहा गया है. इसमें संबंधित अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है कि सभी एक तारीख तय करें, ताकि सभी को एक साथ कोर्ट में पेश किया जा सके.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने मांगी 2 व्यापारियों से रंगदारी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की 2019 में हत्या की गई थी. जिसका आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया जाता है. सोनू शाह अपने दोस्तों के साथ अपने ऑफिस में बैठा था. तभी तीन बदमाशों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. इस दौरान हमले में सोनू शाह को दस गोलियां लगी थी. जबकि उसके साथियों को भी एक-एक गोली लगी थी. इस वारदात के करीब 1 घंटे बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर आकर सोनू शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जिम्मेदारी लेने के दूसरे ही दिन लॉरेंस गैंग के राजू ने भी इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.
आपको बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले गैंगस्टर संपत नेहरा को भी अदालत में पेश किया गया था. हलांकि दोनों की अलग-अलग मामले में पेशी हुई थी. इस दौरान जज जयवीर सिंह ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश किया जाना चाहिए. अन्य आरोपियों की गैरमौजूदगी मामले में फैसला नहीं लिया जा सकता. जिसके चलते अब संपत नेहरा की सुनवाई को 21 अगस्त यानी सोमवार तक के लिए टाल दिया है. गैंगस्टर संपत नेहरा की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस विश्नोई के नाम से खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक को आई कॉल, मांगी रंगदारी
जानकारी दे दें कि गैंगस्टर संपत नेहरा ने सेक्टर-11 मेडिकल स्टोर कुमार ब्रदर्स के मालिक अश्विनी कुमार को व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी. मौजूदा समय में चंडीगढ़ पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान की कुमार ब्रदर्स की दुकान और घर के पास भी नागरिक वर्दी में पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं.
कौन है संपत नेहरा: आपको बता दें कि गैंगस्टर संपत नेहरा को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ भी कहा जाता है. संपत नेहरा कॉलेज में लॉरेंस का जूनियन होता था. ये वहीं संपत नेहरा है, जो बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की रेकी कर उनको मारने की फिराक में था. पुलिस ने खुलासा किया था कि सलमान खान को मारने का संपत नेहरा का पहला प्लान नाकाम हो गया था. संपत नेहरा ने एक फौजी के जरिए स्प्रिंग राइफल का इंतजाम किया था. लेकिन रायफल के साथ मुंबई लौटने से पहले ही संपत नेहरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया था.