चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 15 मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 पार कर गया. बुधवार तक 507 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
चंडीगढ़ के इन क्षेत्रों से मिले मरीज
- एक मरीज मनीमाजरा
- एक मरीज सेक्टर-19
- तीन मरीज सेक्टर-20
- एक मरीज सेक्टर-45
- छह मरीज सेक्टर-49
- एक मरीज सेक्टर-44
- दो मरीज सेक्टर-43 से मिले.
वहीं बुधवार को मात्र एक मरीज रिकवर हुआ, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस मरीज के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हो गई है. जबकि अबतक 402 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं सात लोगों की जान अब तक कोरोना की वजह से गई है.
ये भी पढ़ें:-'कबूतरबाजों' पर शिकंजा! हरियाणा सरकार ने जारी की वेरिफाइड ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 8835 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 8287 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 2 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए थे. जबकि 57 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.