चंडीगढ़: अभिनेत्री कंगना रनौत लगभग 5 दिन मुंबई में बिताने के बाद मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. कंगना रनौत आज सुबह मुंबई से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी. कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल और उनके एक सहयोगी के साथ मनाली के लिए रवाना हो चुकी हैं. मुंबई से निकलने से पहले कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से बीएमसी विवाद में न्याय दिलाने की अपील की.
शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ हुए विवाद के बाद केंद्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. कंगना रनौत के मुंबई से निकलने और चंडीगढ़ पहुंचने पर सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए थे. कंगना चंडीगढ़ से मनाली तक कार से सफर तय करेंगी और ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक उनके साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मुंबई से लौटीं कंगना, शिवसेना को चुनौती देते हुए बोलीं- मुझे कमजोर मत समझना