चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के रहने वाले लाल सिंह नेगी (24 साल) आइटीबीपी में सिपाही के पद पर लद्दाख में तैनात थे. लाल सिंह नेगी छुट्टियों में चंडीगढ़ घूमने आए थे. जहां वो बीते गुरुवार की रात चंडीगढ़ की सड़कों पर घूमने निकले. इस दौरान उनके साथ उनका शिमला निवासी दोस्त परीक्षित भारद्वाज भी था.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल
दोनों दोस्त घूमकर हाउसिंग बोर्ड की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वह अकरम लाइट पॉइंट के पास पहुंचे उसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. दोनों दोस्त नीचे गिर गए. इस हादसे में दोनों युवक लाल सिंह नेगी और परीक्षित भारद्वाज को काफी चोटें आईं.
मौके पर पहुंची पुलिस
किसी ने दोनों युवकों को गिरने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने किन्नौर के रहने वाले लाल सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी परीक्षित भारद्वाज गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े:-पिहोवा में संदीप सिंह के लिए गौतम गंभीर ने किया रोड शो, सड़क पर उतरा हुजूम
पुलिस ने परीक्षित के खिलाफ किया मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक परीक्षित भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि मोटरसाइकिल परीक्षित चला रहा था, जबकि उसका साथी लाल सिंह नेगी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था.
ये भी पढ़े:-सावरकर को भारत रत्न पर बोले मनीष तिवारी, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, को भारत रत्न क्यों नहीं