ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः अवैध तरीके से चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार - अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठान हरियाणा

प्रदेश सरकार की संज्ञान में आया है कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं. जहां सुरक्षा मानकों और दूसरे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सरकार अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम उठाने जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Anil vij
Anil vij
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:42 AM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में अवैध तरीके से चल रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जैसे मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल, पेइंग गेस्ट लॉज, प्राइवेट रेजिडेंशियल हॉस्टल का सर्वे करवाया जाएगा और अगर कोई भी प्रतिष्ठान सुरक्षा मापदंडों और अन्य नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ऐसे प्रतिष्ठानों को तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा.

नगर पालिकाओं को हो रहा राजस्व का नुकसान

विज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि विभिन्न अवैध व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल, पेइंग गेस्ट लॉज, निजी आवासीय छात्रावास नगर निगम की सीमा के भीतर अवैध रूप से चल रहे हैं. यह प्रतिष्ठान विभिन्न सुरक्षा मापदंडों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और विभिन्न नियमों का उल्लंघन करके नागरिकों के जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं, इस कारण नगर पालिकाओं को राजस्व की हानि भी हो रही है.

चंडीगढ़ः अवैध तरीके से चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार

7 दिन के भी देनी होगी सर्वे रिपोर्ट

यह निर्देश सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं. सर्वेक्षण की रिपोर्ट और उसके तुरंत बाद की की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 7 दिन के भीतर यानी 13 मार्च 2020 को ई मेल के जरिए देना सुनिश्चित किया गया है. इस कार्य में बाधक बनने से संबंधित नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पंचकूला में रिपोर्ट किए गए चीन और अन्य देशों से आए 32 पैसेंजर्स

चंडीगढ़ः हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में अवैध तरीके से चल रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जैसे मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल, पेइंग गेस्ट लॉज, प्राइवेट रेजिडेंशियल हॉस्टल का सर्वे करवाया जाएगा और अगर कोई भी प्रतिष्ठान सुरक्षा मापदंडों और अन्य नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ऐसे प्रतिष्ठानों को तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा.

नगर पालिकाओं को हो रहा राजस्व का नुकसान

विज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि विभिन्न अवैध व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल, पेइंग गेस्ट लॉज, निजी आवासीय छात्रावास नगर निगम की सीमा के भीतर अवैध रूप से चल रहे हैं. यह प्रतिष्ठान विभिन्न सुरक्षा मापदंडों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और विभिन्न नियमों का उल्लंघन करके नागरिकों के जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं, इस कारण नगर पालिकाओं को राजस्व की हानि भी हो रही है.

चंडीगढ़ः अवैध तरीके से चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार

7 दिन के भी देनी होगी सर्वे रिपोर्ट

यह निर्देश सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं. सर्वेक्षण की रिपोर्ट और उसके तुरंत बाद की की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 7 दिन के भीतर यानी 13 मार्च 2020 को ई मेल के जरिए देना सुनिश्चित किया गया है. इस कार्य में बाधक बनने से संबंधित नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पंचकूला में रिपोर्ट किए गए चीन और अन्य देशों से आए 32 पैसेंजर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.