ETV Bharat / state

फ्रांस पुलिस की मदद से रोकी गई चंडीगढ़ के 14 हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी, 5 करोड़ के करीब है कीमत - पेरिस में चंडीगढ़ के फर्नीचर की नीलामी

देश की आजादी से पहले और बाद के फर्नीचर की लगातार विदेशों में नीलामी होने का सिलसिला जारी है. चंडीगढ़ के 14 फर्नीचर आइटम फ्रांस में 23 फरवरी को नीलाम होने जा रहे थे. जिससे फ्रांस के पुलिस अधिकारी की मदद से रोक दिया गया है.

chandigarh heritage furniture auction
chandigarh heritage furniture auction
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:29 PM IST

चंडीगढ़: पेरिस में चंडीगढ़ के 14 हेरिटेज फर्नीचर की 23 फरवरी को नीलामी होनी थी. फ्रांस पुलिस ऑफिसर की मदद से फिलहाल ये नीलामी रोक दी गई है. इनकी कीमत करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. चंडीगढ़ हेरिटेज प्रोटेक्सन सेल के प्रमुख अजय जग्गा ने इस नीलामी को लेकर विदेश मंत्री और फ्रांस में भारतीय दूतावास को शिकायत की चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने नीलामी को रोकने की मांग की है. जग्गा ने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ इसकी जांच होनी चाहिए कि देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर कैसे पहुंचा और नीलामी करने वाली संस्था कौन हैं?

देश की आजादी से पहले और बाद के फर्नीचर की लगातार विदेशों में नीलामी होने का सिलसिला जारी है. चंडीगढ़ के 14 फर्नीचर आइटम फ्रांस में 23 फरवरी को नीलाम होने जा रहे थे. जिससे फ्रांस के पुलिस अधिकारी की मदद से रोक दिया गया है. बता दें कि चंडीगढ़ हेरिटेज फर्नीचर की एक और नीलामी 26 फरवरी को फ्रांस में होने जा रही है. जिसे पियरे जनरेटर द्वारा डिजाइन किया गया था. इन 14 फर्नीचर आइटम की कीमत 2.8 करोड़ रुपये से 4.80 करोड़ रुपये आंकी गई है.

चंडीगढ़ हेरिटेज आइटम प्रोटेक्ट सेल के सदस्य अजय जग्गा ने बताया कि नवंबर 2022 में फ्रांस से आए प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी और अवैध बिक्री के बारे में बताया था. जिसके बाद पेरिस की न्यायिक पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने इस बारे में जांच करने की अपील की थी. जिसके चलते बीते साल भी कई नीलामी को रोका गया था. एक बार फिर जानकारी मिली है कि जो नीलामी 29 जनवरी 2023 को ऑक्शन हाउस कॉल ऑएसईएनईटी नामक संस्था द्वारा की जानी थी. वो अब 23 फरवरी को की जा रही है. जिसके लिए पेरिस की स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया.

ये भी पढ़ें- WPL Auction 2023: चंडीगढ़ की इन दो महिला क्रिकेटर का नाम WPL ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट

जिसके बाद इसपर रोक लगा दी गई. जग्गा ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि हेरिटेज फर्नीचर की ऐसी सभी नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है. जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में शहर के करोड़ों रुपये के हेरिटेज फर्नीचर की यूएसए, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों में नीलाम हो चुके हैं. जिन फर्नीचर को नीलामी में रखा गया है उनमें डाइनिंग टेबल, ऑफिस चेयर, बेंच और ड्रेसिंग टेबल शामिल हैं. इनका अनुमानित मूल्य लगभग 94 लाख से 1.49 करोड़ रुपये है. वहीं एचआईपीसी द्वारा किए गए प्रयासों से शहर की 40 विरासत वस्तुओं की नीलामी होल्ड पर रखने में सफल रहा.

चंडीगढ़: पेरिस में चंडीगढ़ के 14 हेरिटेज फर्नीचर की 23 फरवरी को नीलामी होनी थी. फ्रांस पुलिस ऑफिसर की मदद से फिलहाल ये नीलामी रोक दी गई है. इनकी कीमत करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. चंडीगढ़ हेरिटेज प्रोटेक्सन सेल के प्रमुख अजय जग्गा ने इस नीलामी को लेकर विदेश मंत्री और फ्रांस में भारतीय दूतावास को शिकायत की चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने नीलामी को रोकने की मांग की है. जग्गा ने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ इसकी जांच होनी चाहिए कि देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर कैसे पहुंचा और नीलामी करने वाली संस्था कौन हैं?

देश की आजादी से पहले और बाद के फर्नीचर की लगातार विदेशों में नीलामी होने का सिलसिला जारी है. चंडीगढ़ के 14 फर्नीचर आइटम फ्रांस में 23 फरवरी को नीलाम होने जा रहे थे. जिससे फ्रांस के पुलिस अधिकारी की मदद से रोक दिया गया है. बता दें कि चंडीगढ़ हेरिटेज फर्नीचर की एक और नीलामी 26 फरवरी को फ्रांस में होने जा रही है. जिसे पियरे जनरेटर द्वारा डिजाइन किया गया था. इन 14 फर्नीचर आइटम की कीमत 2.8 करोड़ रुपये से 4.80 करोड़ रुपये आंकी गई है.

चंडीगढ़ हेरिटेज आइटम प्रोटेक्ट सेल के सदस्य अजय जग्गा ने बताया कि नवंबर 2022 में फ्रांस से आए प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी और अवैध बिक्री के बारे में बताया था. जिसके बाद पेरिस की न्यायिक पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने इस बारे में जांच करने की अपील की थी. जिसके चलते बीते साल भी कई नीलामी को रोका गया था. एक बार फिर जानकारी मिली है कि जो नीलामी 29 जनवरी 2023 को ऑक्शन हाउस कॉल ऑएसईएनईटी नामक संस्था द्वारा की जानी थी. वो अब 23 फरवरी को की जा रही है. जिसके लिए पेरिस की स्थानीय पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया.

ये भी पढ़ें- WPL Auction 2023: चंडीगढ़ की इन दो महिला क्रिकेटर का नाम WPL ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट

जिसके बाद इसपर रोक लगा दी गई. जग्गा ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि हेरिटेज फर्नीचर की ऐसी सभी नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है. जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में शहर के करोड़ों रुपये के हेरिटेज फर्नीचर की यूएसए, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों में नीलाम हो चुके हैं. जिन फर्नीचर को नीलामी में रखा गया है उनमें डाइनिंग टेबल, ऑफिस चेयर, बेंच और ड्रेसिंग टेबल शामिल हैं. इनका अनुमानित मूल्य लगभग 94 लाख से 1.49 करोड़ रुपये है. वहीं एचआईपीसी द्वारा किए गए प्रयासों से शहर की 40 विरासत वस्तुओं की नीलामी होल्ड पर रखने में सफल रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.