चंडीगढ़: शहर के सेक्टर-37 से भयानक कार हादसा सामने आया है. सेक्टर- 37 में एक कार अचानक दो कारों के ऊपर चढ़ गई. गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. पूरा हादसा पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
किसी को नहीं लगी गंभीर चोट
सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर के पास एक कार, कार पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों पर चढ़ गई. जब ये हादसा हुआ उस वक्त कोई भी वहां नहीं था. जिन दो गाड़ियों के ऊपर जाकर ये कार गिरी उनमें भी कोई नहीं बैठा था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में जिस कार को युवक ड्राइव कर रहा था उसको गंभीर चोट आई है.
ये भी पढ़ें:- पार्किंग में खड़ी कारों पर चढ़ी अनियंत्रित फॉर्च्यूनर, हादसा देख हैरान हुए लोग
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई. लोगों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. थोड़े ही समय में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
तेज रफ्तार होने से खोया नियंत्रण!
फॉर्च्यूनर कार एक 23 साल का युवक चला रहा था, जो तेज रफ्तार होने की वजह से कार पर नियंत्रण नहीं कर पाया. इस हादसे में युवक को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक के मेडिकल के बाद ये साफ हो पाएगा कि कहीं चालक नशे में तो नहीं था या ये मामला लापरवाही से गाड़ी चलाने का था.