ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में अवैध पिस्टल के साथ UP का युवक गिरफ्तार, 4 जिंदा कारतूस भी बरामद - Chandigarh news update

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने यूपी के युवक को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा है. आरोपी के पास से 4 कारतूस भी बरामद हुए हैं. (UP youth arrested in Chandigarh)

UP youth arrested in Chandigarh
चंडीगढ़ में अवैध पिस्टल के साथ UP का युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 1:22 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ घुम रहे संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी यूपी का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. शहर में क्राइम रेट कम करने के लिए हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे, जिसके चलते बीते समय क्राइम ब्रांच में भी कई सीनियर अधिकारियों को तैनात किया गया था.

जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम केतन बंसल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार की देखरेख में पुलिस पार्टी के साथ गांव सारंगपुर चंडीगढ़ में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस टीम बोटैनिकल गार्डन सारंगपुर पहुंची और मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.

पढ़ें : राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: परिजनों को सौंपे गए मृतकों के शव, गंभीर रूप से घायल चंडीगढ़ PGI रेफर

पूछताछ के दौरान संदिग्ध युवक ने अपना नाम आनंद दुबे उर्फ कन्हैया बताया, जो कि यूपी के बहराइच जिले का रहने वाला है. युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. आनंद की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए हैं. इस अवैध हथियार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें : महेंद्रगढ़ में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते दबोचा

वहीं आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत पुलिस स्टेशन सारंगपुर चंडीगढ़ में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध युवक पूछताछ के दौरान हथियार का लाइसेंस व उसके संबंध में जानकारी नहीं दे पाया, इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल करेगी, जिससे अवैध हथियार के बारे में उससे पूछताछ की जा सके.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने अवैध हथियार के साथ घुम रहे संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी यूपी का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. शहर में क्राइम रेट कम करने के लिए हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे, जिसके चलते बीते समय क्राइम ब्रांच में भी कई सीनियर अधिकारियों को तैनात किया गया था.

जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम केतन बंसल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार की देखरेख में पुलिस पार्टी के साथ गांव सारंगपुर चंडीगढ़ में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस टीम बोटैनिकल गार्डन सारंगपुर पहुंची और मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.

पढ़ें : राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला: परिजनों को सौंपे गए मृतकों के शव, गंभीर रूप से घायल चंडीगढ़ PGI रेफर

पूछताछ के दौरान संदिग्ध युवक ने अपना नाम आनंद दुबे उर्फ कन्हैया बताया, जो कि यूपी के बहराइच जिले का रहने वाला है. युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. आनंद की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए हैं. इस अवैध हथियार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें : महेंद्रगढ़ में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते दबोचा

वहीं आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत पुलिस स्टेशन सारंगपुर चंडीगढ़ में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध युवक पूछताछ के दौरान हथियार का लाइसेंस व उसके संबंध में जानकारी नहीं दे पाया, इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल करेगी, जिससे अवैध हथियार के बारे में उससे पूछताछ की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.