ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की काशवी गौतम महिला ए टीम में शामिल, माता-पिता बोले- यहां तक पहुंचने के लिए बेटी ने की है कड़ी मेहनत - Indian womens cricket team

चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की खिलाड़ी काशवी गौतम भारतीय क्रिकेट की ए टीम में शामिल किया गया है. काशवी गौतम 29 नवंबर से इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ शुरू होने वाले टी20 सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी. काशवी की इस उपलब्धि पर काशवी के माता-पिता बेहद खुश हैं. (Kashvi Gautam selected in Indian Cricket A team)

Kashvi Gautam selected in Indian Cricket A team
चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की खिलाड़ी काशवी गौतम भारतीय क्रिकेट की ए टीम में शामिल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2023, 9:24 AM IST

भारतीय क्रिकेट की ए टीम में शामिल होने पर काशवी गौतम के माता-पिता को बेटी पर गौरव

चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की खिलाड़ी काशवी गौतम भारतीय क्रिकेट की ए टीम में जगह शामिल हो गई हैं. 29 नवंबर से इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ शुरू होने वाला टी20 सीरीज में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी. काशवी गौतम की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. काशवी के परिवार वालों का कहना है कि काशवी ने दिन-रात एक करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी अब इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन करेगी.

चंडीगढ़ की काशवी गौतम महिला ए टीम में शामिल: बता दें कि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तान रह चुकी काशवी गौतम को 29 नवंबर से इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए चुनाव हुआ है. मीनू मनी के नेतृत्व में भारत के महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले तीन मैच में काशवी को खेलते हुए देखा जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले काशवी गौतम एसीसी इंडिया इमर्जिंग महिला एशिया कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

ए टीम में शामिल होने पर काशवी गौतम के माता-पिता को बेटी पर गौरव: काशवी गौतम की उपलब्धि पर काशवी के माता-पिता काफी गौरवान्वित हैं. काशवी गौतम के माता-पिता ने बताया 'काशवी गौतम मुंबई पहुंच गई है. वह 29 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक कड़ी ट्रेनिंग में शामिल होगी. जहां उसे भारतीय टीम की सीनियर खिलाड़ियों का भी समर्थन मिलेगा.'

काशवी गौतम की सफलता का राज: काशवी के माता-पिता ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काशवी पिछले 2 सालों से अपनी ट्रेनिंग और पढ़ाई को लेकर एक टाइट शेड्यूल में व्यस्त रही है. अकादमी जाना फिर प्लेग्राउंड में जाकर खेलना और घर आकर अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना. इस पूरे टाइम टेबल को काशवी ने हमेशा बैलेंस बनाया है. उन्होंने बताया कि काशी हर रोज सुबह 4:00 उठकर अपनी ट्रेनिंग पर चली जाती थी. इसके साथ ही उसके कोच हमेशा कदम-कदम पर उसके साथ रहे हैं. आज उसकी मेहनत का नतीजा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम की ए टीम का वह हिस्सा बन पाई है. हमें पूरा यकीन है कि वह इस मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और शहर के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई टेलीमेडिसिन विभाग हरियाणा के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा रहा इलाज, अस्पताल पर मरीजों का बोझ हुआ कम

ये भी पढ़ें: WPL Auction 2023: चंडीगढ़ की इन दो महिला क्रिकेटर का नाम WPL ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट

भारतीय क्रिकेट की ए टीम में शामिल होने पर काशवी गौतम के माता-पिता को बेटी पर गौरव

चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की खिलाड़ी काशवी गौतम भारतीय क्रिकेट की ए टीम में जगह शामिल हो गई हैं. 29 नवंबर से इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ शुरू होने वाला टी20 सीरीज में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगी. काशवी गौतम की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है. काशवी के परिवार वालों का कहना है कि काशवी ने दिन-रात एक करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी अब इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन करेगी.

चंडीगढ़ की काशवी गौतम महिला ए टीम में शामिल: बता दें कि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तान रह चुकी काशवी गौतम को 29 नवंबर से इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए चुनाव हुआ है. मीनू मनी के नेतृत्व में भारत के महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले तीन मैच में काशवी को खेलते हुए देखा जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले काशवी गौतम एसीसी इंडिया इमर्जिंग महिला एशिया कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

ए टीम में शामिल होने पर काशवी गौतम के माता-पिता को बेटी पर गौरव: काशवी गौतम की उपलब्धि पर काशवी के माता-पिता काफी गौरवान्वित हैं. काशवी गौतम के माता-पिता ने बताया 'काशवी गौतम मुंबई पहुंच गई है. वह 29 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक कड़ी ट्रेनिंग में शामिल होगी. जहां उसे भारतीय टीम की सीनियर खिलाड़ियों का भी समर्थन मिलेगा.'

काशवी गौतम की सफलता का राज: काशवी के माता-पिता ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काशवी पिछले 2 सालों से अपनी ट्रेनिंग और पढ़ाई को लेकर एक टाइट शेड्यूल में व्यस्त रही है. अकादमी जाना फिर प्लेग्राउंड में जाकर खेलना और घर आकर अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना. इस पूरे टाइम टेबल को काशवी ने हमेशा बैलेंस बनाया है. उन्होंने बताया कि काशी हर रोज सुबह 4:00 उठकर अपनी ट्रेनिंग पर चली जाती थी. इसके साथ ही उसके कोच हमेशा कदम-कदम पर उसके साथ रहे हैं. आज उसकी मेहनत का नतीजा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम की ए टीम का वह हिस्सा बन पाई है. हमें पूरा यकीन है कि वह इस मैच में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी और शहर के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पीजीआई टेलीमेडिसिन विभाग हरियाणा के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा रहा इलाज, अस्पताल पर मरीजों का बोझ हुआ कम

ये भी पढ़ें: WPL Auction 2023: चंडीगढ़ की इन दो महिला क्रिकेटर का नाम WPL ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.