चंडीगढ़: शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को चंडीगढ़ में 6 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से 4 मरीज बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. एक मरीज मनीमाजरा, जबकि एक मरीज दढ़वा गांव का रहने वाला है.
मनीमाजरा का रहने वाला 40 साल का व्यक्ति चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में कंप्यूटर की दुकान चलाता है. उसके पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से उसके पत्नी और बच्चे को भी आइसोलेट कर दिया गया है. तीनों को पंचकूला के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. वहीं गांव दड़वा से 30 साल का मरीज सामने आया है, जो सीआईएसएफ का जवान बताया जा रहा है. इस मरीज की ड्यूटी पंजाब सचिवालय में थी.
चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 315 तक पहुंच चुकी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है. राहत की बात ये है कि अब तक कुल 274 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं 5 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सिरसा में सर्वकर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की छंटनी के खिलाफ किया प्रदर्शन
विभाग की ओर से अब तक 5312 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से 4977 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, जबकि 20 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.