चंडीगढ़: कोरोना वायरस के मामले चंडीगढ़ में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और प्रशासन की कोशिशों के बाद भी बढ़ते हुए केसों पर कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी है.
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस अनियंत्रित होता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में कुल 11 केस सामने आए, जिनमें से 9 मामले सिर्फ बापूधाम कॉलोनी से मिले.
इसके अलावा, एक मामला सैक्टर-27 और एक मलोया इलाके से सामने आया है. इन केसों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 146 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में अभी तक 21 लोग ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार सैंपलिंग की जा रही है. चंडीगढ़ में अब तक 1913 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें से 1748 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 18 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.