चंडीगढ़: मंगलवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,743 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 810 है.
मणिमाजरा के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 209 तक पहुंच गई है. इसके अलावा, 107 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12,724 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 96,707 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 82,377 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 587 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 131 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
मंगलवार को एक दिन में हरियाणा 940 नए मरीज मिले. सबसे ज्यादा मरीज 255 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 109, रेवाड़ी 61, सोनीपत 41, रोहतक 49, पंचकूला 15, हिसार 88 और पलवल में 20 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,52,174 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,078 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- 5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण