चंडीगढ: पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा हैं. प्रधानंत्री ने हाल ही में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने के आदेश जारी किए थे. कोरोना महामारी चंडीगढ़ में भी तेजी से पैर पसार रहा है. देश में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट जिलो की लिस्ट में चंडीगढ़ भी शामिल है.
आपको बता दें कि भारत सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट जिले के रूप में घोषित हुआ है. ये जानकारी चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने बैठक में दी. इस बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य प्रशासन और पुलिस विभाग सख्ती से निपटने के दिशा-निर्देश दिए. लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
ये भी जानें-टोहाना में सफाई कर्मचारियों को नोटों की माला पहनाकर किया गया सम्मानित
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की पालना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सख्त आदेश आए हैं. इसके साथ ही प्रशासक ने सार्वजनिक जगह पर थूकने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बैठक के दौरान प्रशासक ने शहर में विभिन्न गौशालाओं में चारे की उपलब्धता की समीक्षा की.
उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि नगर निगम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने की व्यवस्था की नियमित निगरानी की जानी चाहिए. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को फोन पर वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करने और उनकी सुरक्षा और सुरक्षा के बारे में व्यक्तिगत रूप से पूछताछ करने का भी निर्देश दिया.
गौरतलब है कि पूरे भारत में कोरोना के मामले करीब 11 हजार को पार कर गया है. चंडीगढ़ में कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के दूसरे चरण को लेकर पीएम मोदी ने कहा था. कि 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में छुट दी जा सकती है, लेकिन अब चंडीगढ़ के हालात को देखते हुए फिलराल लॉकडाउन में छुच संभंव नहीं है.