ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में चंडीगढ़ कांग्रेस ने निकाली केंद्र सरकार की अर्थी

चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसान आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकारी की अर्थी भी निकाली.

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 5:35 PM IST

chandigarh congress protest
chandigarh congress protest

चंडीगढ़: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में विपक्षी दल भी किसानों के समर्थन में उतरे हुए हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई नामचीन उद्योगपतियों के खिलाफ भी नारेबाजी की.

चंडीगढ़ कांग्रेस ने निकाली केंद्र सरकार की अर्थी, देखें वीडियो

इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी मौजूद रहे. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों का शोषण करने में लगी हुई है. सरकार किसानों को बर्बाद करने और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

ये भी पढे़ं- पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन बेहद बड़ा हो गया है. सरकार को पहले ये लगा था की इस आंदोलन में सिर्फ किसान ही शामिल हैं, लेकिन इन काले कानूनों की वजह से देश की 80 फीसदी जनता प्रभावित हुई है. जिनमें मजदूर वर्ग, मंडियों में काम करने वाले अन्य लोग, आम लोग भी शामिल हैं. जिससे देश की सारी जनता का साथ किसानों को मिल रहा है.

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि इन कानूनों में संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं है. इन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया जाना चाहिए. किसानों का भला करने की बजाय सरकार उन्हीं पर अत्याचार कर रही है. बहुत से किसानों के ऊपर झूठे मुकदमें दर्ज कर दिए गए हैं और प्रदर्शन में पंजाब के विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो निंदनीय है.

चंडीगढ़: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में विपक्षी दल भी किसानों के समर्थन में उतरे हुए हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई नामचीन उद्योगपतियों के खिलाफ भी नारेबाजी की.

चंडीगढ़ कांग्रेस ने निकाली केंद्र सरकार की अर्थी, देखें वीडियो

इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी मौजूद रहे. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों का शोषण करने में लगी हुई है. सरकार किसानों को बर्बाद करने और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.

ये भी पढे़ं- पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला

उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन बेहद बड़ा हो गया है. सरकार को पहले ये लगा था की इस आंदोलन में सिर्फ किसान ही शामिल हैं, लेकिन इन काले कानूनों की वजह से देश की 80 फीसदी जनता प्रभावित हुई है. जिनमें मजदूर वर्ग, मंडियों में काम करने वाले अन्य लोग, आम लोग भी शामिल हैं. जिससे देश की सारी जनता का साथ किसानों को मिल रहा है.

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि इन कानूनों में संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं है. इन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया जाना चाहिए. किसानों का भला करने की बजाय सरकार उन्हीं पर अत्याचार कर रही है. बहुत से किसानों के ऊपर झूठे मुकदमें दर्ज कर दिए गए हैं और प्रदर्शन में पंजाब के विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो निंदनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.