चंडीगढ़: देशभर में कांग्रेस की ओर से कृषि कानूनों और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. चंडीगढ़ में भी कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें चंडीगढ़ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का प्रयोग किया. कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई.
'कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ है'
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल खास तौर पर शामिल हुए. ईटीवी भारत पर उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए काले कानून बनाए हैं. 51 दिनों से किसान भाई सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम भी उन्हीं कानूनों के विरोध में ये प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि सरकार को ये बताया जा सके कि कांग्रेस हमेशा से किसानों के साथ है.
'सरकार किसानों को बदनाम कर रही है'
पवन बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ है और किसानों के हकों की लड़ाई के लिए लड़ती रहेगी. यह कानून ऐसे हैं जिनसे एक दिन किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा. पवन बंसल ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इस मसले का हल एक दिन में निकाल सकती है, लेकिन सरकार जानबूझकर इसे सुलझा नहीं रही है और किसानों को बदनाम करने का काम कर रही है.
ये भी पढे़ं- BSEH: 20 अप्रैल के बाद हो सकती है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
बंसल ने कहा कि किसान हमेशा सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं और वो सरकार से बातचीत करने के लिए जा भी रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें बातचीत के लिए बुलाकर गंभीरता से बात नहीं करती. जिस वजह से ये मसला नहीं सुलझ पा रहा.