चंडीगढ़: कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी खासकर मेयर राजेश कालिया और सांसद किरण खेर पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने झुनझुना बजाकर बीजेपी का विरोध किया और कहा कि बीजेपी ने चंडीगढ़ में विकास कराने के नाम पर लोगों को झुनझुना पकड़ाया है.
चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शनिवार को चंडीगढ़ कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपो को घेरा. कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने के आरोप भी लगाए गए. कांग्रेस नेता देवेंद्र बाबला ने कहा कि जिस वक्त नगर निगम कांग्रेस के हाथों में था. उस वक्त कांग्रेस करीब 85 करोड़ रुपये नगर निगम के खाते में छोड़कर गई थी, लेकिन बीजेपी नेताओं ने आते ही वो रुपये गबन कर लिए. उन रुपये का हिसाब आजतक किसी के पास नहीं है. उन्होंने बीजेपी से कहा कि वो बताएं कि आखिर 85 करोड़ कहा खर्च किए गए.
बीजेपी पर बरसे कांग्रेस नेता
इसके अलावा बावला ने कहा की जब भी बीजेपी से चंडीगढ़ में हुए विकास कार्यों पर सवाल किया जाता है तो वो हमेशा नगर निगम के पास पैसे की कमी होने का बहाना बनाते हैं, जबकि नगर निगम के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, इसके अलावा उन्होंने ये मुद्दा भी उठाया कि नगर निगम की ओर से हर साल लॉयन्स कंपनी को 50 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. जिसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए कि आखिर कंपनी को इतने पैसे क्यों दिए जा रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर ये भी आरोप लगाया कि लायंस कंपनी में किसी बीजेपी नेता का शेयर हो सकता है.
किरण खेर पर बावला ने साधा निशाना
वही किरण खेर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सांसद किरण खेर को ना चंडीगढ़ से कोई मतलब है और ना ही नगर निगम से. वो चंडीगढ़ के विकास के लिए कोई काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा कि किरण खेर को चुनाव जीते 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन खेर ने अभीतक कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं कराया है.
ये भी पढ़िए: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, आज मुख्य सचिव करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन
चंडीगढ़ कांग्रेस ने बजाया झुनझुना
इस मौके पर सभी कांग्रेस नेताओं ने झुनझुना बजाते हुए कहा की बीजेपी नेताओं ने चंडीगढ़ को विकास के नाम पर सिर्फ ये झुनझुना ही पकड़ाया है. धरातल पर कोई काम नहीं किया गया.