ETV Bharat / state

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 7 शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स, यहां देखें शेड्यूल

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लेह और धर्मशाला के लिए उड़ाने शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से फ्लाइट्स का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

Chandigarh Airport Flights started for 7 cities
Chandigarh Airport Flights started for 7 cities
author img

By

Published : May 25, 2020, 1:01 PM IST

चंडीगढ़: आज से देश के सभी एयरपोर्ट्स पर विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है. पहली बार लॉकडाउन लागू होने के साथ ही घरेलू विमान सेवा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से घरेलू विमान सेवा शुरू की गई है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भी 7 शहरों के लिए उड़ाने शुरू हो गई हैं.

चंडीगढ़ से श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लेह और धर्मशाला के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी राज्यों ने उड़ानों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू की हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से फ्लाइट्स का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें करीब दो महीने से बंद थीं. अब चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बार फिर से 25 मई से 13 घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो गई. इन उड़ानों को अलग-अलग फेज के आधार पर शुरू किया गया है.

पहले फेज में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर, नई दिल्ली, मुंबई, लेह, बंगलूरू, धर्मशाला, अहमदाबाद की उड़ानें शुरू होंगी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए मास्क और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट पर खास बंदोबस्त किए हैं.

एयरपोर्ट के फ्लोर पर एक मीटर के अंतराल पर स्पेशल मार्किंग की गई है. ये मार्किंग इसलिए की गई ताकि यहां आने वाले यात्रियों के बीच कोई संशय न रहे और वे उचित दूरी पर मार्किंग पर ही चलें.

फ्लाइट्स में भी सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है. इसमें बुकिंग की गई चेयर के अलावा एक चेयर को टेप या मार्कर से मार्क किया गया है. सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों के लिए पारदर्शी शीट प्रदान की गई हैं, जिससे कि कोई फिजिकल कांटेक्ट ना हो सके.

ये भी पढ़ें- दो महीने बाद घरेलू विमान सेवाएं शुरू, जानें सफर के लिए जरूरी दिशानिर्देश

इसके साथ ही एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन का प्रबंध भी किया गया है. एयरपोर्ट पर कई स्थानों पर पीपीई किट्स भी रखवाई गई हैं. वहीं एयरपोर्ट पर खुलने वाले शो रूम मालिकों से स्पष्ट कहा गया है कि वो यात्रियों से टेक-अवे पर ज्यादा ध्यान देंगे.

एक जून से 24 अगस्त तक ये है उड़ानों का शेड्यूल

दिनांकविमानस्थानआनाजाना
1 जून से 24 अगस्तगो एयरअहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर10.5011.50
25 मई से 30 जूनइंडिगोमुंबई-चंडीगढ़-मुंबई11.3012.10
27 मई से 27 जूनएयर इंडियालेह-चंडीगढ़-लेह11.3013.20
25 मई से 30 जूनइंडिगोदिल्ली- चंडीगढ़-दिल्ली11.4012.40
27 मई से 28 जूनएयर इंडियादिल्ली-चंडीगढ़ दिल्ली12.1014.10
25 मई से 30 जूनएयर एशियाबंगलूरू चंडीगढ़-बंगलूरू12.2513.00
25 मई से 30 जूनइंडिगोबंगलूरू-चंडीगढ़-बंगलूरू14.0014.40
25 मई से 30 जूनएयर इंडियाधर्मशाला-चंडीगढ़-धर्मशाला14.2515.05
25 मई से 30 जूनविस्तारानई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली14.4515.30
1 जून से 24 अगस्तविस्ताराश्रीनगर-चंडीगढ़-अहमदाबाद15.3016.30
1 जून से 24 अगस्तगो एयरदिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली17.4518.45
1 जून से 24 अगस्तगो एयरमुंबई-चंडीगढ़-मुंबई20.3021.30
25 मई से 30 जूनएयर इंडियानई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली20.3521.00

चंडीगढ़: आज से देश के सभी एयरपोर्ट्स पर विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है. पहली बार लॉकडाउन लागू होने के साथ ही घरेलू विमान सेवा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से घरेलू विमान सेवा शुरू की गई है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भी 7 शहरों के लिए उड़ाने शुरू हो गई हैं.

चंडीगढ़ से श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लेह और धर्मशाला के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी राज्यों ने उड़ानों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू की हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से फ्लाइट्स का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें करीब दो महीने से बंद थीं. अब चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बार फिर से 25 मई से 13 घरेलू उड़ानों की शुरुआत हो गई. इन उड़ानों को अलग-अलग फेज के आधार पर शुरू किया गया है.

पहले फेज में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर, नई दिल्ली, मुंबई, लेह, बंगलूरू, धर्मशाला, अहमदाबाद की उड़ानें शुरू होंगी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए मास्क और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट पर खास बंदोबस्त किए हैं.

एयरपोर्ट के फ्लोर पर एक मीटर के अंतराल पर स्पेशल मार्किंग की गई है. ये मार्किंग इसलिए की गई ताकि यहां आने वाले यात्रियों के बीच कोई संशय न रहे और वे उचित दूरी पर मार्किंग पर ही चलें.

फ्लाइट्स में भी सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गई है. इसमें बुकिंग की गई चेयर के अलावा एक चेयर को टेप या मार्कर से मार्क किया गया है. सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों के लिए पारदर्शी शीट प्रदान की गई हैं, जिससे कि कोई फिजिकल कांटेक्ट ना हो सके.

ये भी पढ़ें- दो महीने बाद घरेलू विमान सेवाएं शुरू, जानें सफर के लिए जरूरी दिशानिर्देश

इसके साथ ही एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन का प्रबंध भी किया गया है. एयरपोर्ट पर कई स्थानों पर पीपीई किट्स भी रखवाई गई हैं. वहीं एयरपोर्ट पर खुलने वाले शो रूम मालिकों से स्पष्ट कहा गया है कि वो यात्रियों से टेक-अवे पर ज्यादा ध्यान देंगे.

एक जून से 24 अगस्त तक ये है उड़ानों का शेड्यूल

दिनांकविमानस्थानआनाजाना
1 जून से 24 अगस्तगो एयरअहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर10.5011.50
25 मई से 30 जूनइंडिगोमुंबई-चंडीगढ़-मुंबई11.3012.10
27 मई से 27 जूनएयर इंडियालेह-चंडीगढ़-लेह11.3013.20
25 मई से 30 जूनइंडिगोदिल्ली- चंडीगढ़-दिल्ली11.4012.40
27 मई से 28 जूनएयर इंडियादिल्ली-चंडीगढ़ दिल्ली12.1014.10
25 मई से 30 जूनएयर एशियाबंगलूरू चंडीगढ़-बंगलूरू12.2513.00
25 मई से 30 जूनइंडिगोबंगलूरू-चंडीगढ़-बंगलूरू14.0014.40
25 मई से 30 जूनएयर इंडियाधर्मशाला-चंडीगढ़-धर्मशाला14.2515.05
25 मई से 30 जूनविस्तारानई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली14.4515.30
1 जून से 24 अगस्तविस्ताराश्रीनगर-चंडीगढ़-अहमदाबाद15.3016.30
1 जून से 24 अगस्तगो एयरदिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली17.4518.45
1 जून से 24 अगस्तगो एयरमुंबई-चंडीगढ़-मुंबई20.3021.30
25 मई से 30 जूनएयर इंडियानई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली20.3521.00
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.