चंडीगढ़: बढ़ते प्रदूषण और कम तापमान की वजह से चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 156 तक पहुंच गया है. हालांकि इतना इंडेक्स ज्यादा खराब नहीं माना जाता है, लेकिन इसे सामान्य भी नहीं कहा जा सकता. वहीं चंडीगढ़ के हिसाब से इसे काफी ज्यादा माना जा रहा है, क्योंकि चंडीगढ़ में आमतौर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के आसपास बना रहता है.
तापमान कम होने की वजह से कई बार हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी बढ़ोतरी होती है. कम तापमान की वजह से हवा ठंडी हो जाती है और प्रदूषण के कण ऊपर नहीं जा पाते. जिस वजह से प्रदूषण ज्यादा दर्ज किया जाता है.
तापमान बढ़ने के साथ-साथ चंडीगढ़ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार हो जाता है.
पिछले कुछ दिनों में चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स
- 30 जनवरी को 153
- 31 जनवरी को 157
- 1 फरवरी को 154
- 2 फरवरी को 156
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ PGI ने की दुनिया की पहली जटिल सर्जरी, 16 महीने की बच्ची के नाक के रास्ते निकाला ब्रेन ट्यूमर
अगर पूरे साल की बात करें तो देश के दूसरे शहरों के मुकाबले चंडीगढ़ का एक क्वालिटी इंडेक्स साफ माना जाता है. लॉकडाउन के वक्त चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 17 तक पहुंच गया था, जो देश में सबसे कम था. दूसरी ओर दिल्ली जैसे शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनवरी महीने में कई बार 400 अंको के पार हो चुका है. जिसे बेहद खराब माना जाता है. इतनी खराब हवा में सांस लेना लोगों के लिए काफी हानिकारक हो जाता है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई)
- 0-50 के बीच बेहतर
- 51-100 के बीच संतोषजनक
- 101 से 200 के बीच सामान्य
- 201 से 300 के बीच खराब
- 301 से 400 के बीच बहुत खराब
- 401 से 500 के बीच गंभीर