चंडीगढ़: अनलॉक वन में राहत के बाद भी रोडवेज बसों को सवारी नहीं मिल रही है. सवारी कम होने के चलते बसों का रूट की भी बदला जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा की रोडवेज बसों पर रोक लगा दी है.
पानीपत डिपो से दो रोडवेज बसों को चंडीगढ़ भेजा जा रहा था. अब इस रूट में परिवर्तन कर दिया है. चंडीगढ़ की ओर जाने बसें अब अंबाला तक ही जाएंगी. वहीं शामली, सोनीपत और जींद रूट पर ऑफलाइन बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है.
पानीपत डिपो से फिलहाल चंडीगढ़, रोहतक, गुरुग्राम, मेरठ, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुना नगर, सोनीपत, शामली, जींद और रेवाड़ी रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों में प्रतिदिन करीब 300 से 400 यात्री सफर कर रहे हैं. शुरू में रोडवेज विभाग ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में विभाग ने टिकट बुकिंग ऑफलाइन भी शुरू की थी.
ये भी पढ़ें-अंबाला: यात्रियों की कमी के चलते डिपो पर ही खड़ी है रोडवेज बस
इसके चलते पानीपत डिपो प्रबंधन ने काउंटर से ही टिकट बुकिंग सेवा 7 जून से शुरू कर दी थी. इसके शुरू होने के बाद धीरे-धीरे यात्रियों का बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गया है.कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने बसों के शहर में आने पर रोक लगा दी है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने रेवाड़ी से रोडवेज बसों के आने पर रोक लगा दी थी.