चंडीगढ़: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक प्लान तैयार किया है. इसके तहत प्रशासन ने शहर के कई निजी अस्पताल, होटल, पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल, स्कूल, धर्मशाला और अन्य भवनों को टेकओवर कर, यहां पर 2700 आइसोलेशन बेड तैयार कर दिए हैं. इन जगहों पर 24 घंटे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, नर्स और प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 22 के सूद भवन में 300 बेड, पंचायत भवन में 109 बेड, जीएमसीएच 32 के हॉस्टल में 100 बेड, पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल में 120 बेड, पीजीआई के इंफोसिस सराय में 254 बेड, पीयू गर्ल हॉस्टल नंबर 8, 9 और 10 में 510 बेड, पीजीआई के पीछे स्थित सरकारी स्कूल में 200 बेड और होटल पार्क व्यू में 312 बेड, होटल जेम्स में 270 बेड और शहर के कई निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में 500 बेड की व्यवस्था कर दी गई है.
प्रशासन की ओर से कोरोना की जांच के लिए 6 सेंटर भी तैयार किए गए हैं. जो सेक्टर 16 अस्पताल, जीएमसीएच-32, पीजीआई, हेल्थ केयर सेंटर सेक्टर 22, सेक्टर 45 और मनी माजरा में बनाए गए हैं. प्रशासन की ओर से बनाए गए सभी कोविड सेंटर के बाहर 24 घंटे एंबुलेंस तैयार रहेगी. जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों की एंबुलेंस की मदद भी की जा सकती है. इसके अलावा हर एक कोविड-19 में आयुष डॉक्टर और एक एलोपैथी डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़िए: जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
प्रशासन के प्लान के तहत अगर ज्यादा लोगों को क्वारंटीन करने की जरूरत पड़ती है तो इसमें शहर के कई सेक्टरों में मौजूद स्टेडियम, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर्स को भी क्वारंटीन होम और सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इन जगहों पर कॉलोनी में रहने वाले लोगों को रखा जाएगा.