चंडीगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देख यूटी प्रशासन ने शुक्रवार को कुछ सख्त फैसलों की घोषणा की है. प्रशासन के आदेश अनुसार अगले छह दिन के लिए चंडीगढ़ की बूथ मार्केट में ऑड-ईवन फार्मूला लागू कर दिया है. इसके अलावा, सेक्टर 43 की स्कूटर मार्केट रविवार को बंद रहेगी. शहर की मोबाइल मार्केट भी अगले 6 दिन के लिए बंद रहेगी.
इन बाजारों में लगाया गया ऑड-ईवन फार्मूला
- सेक्टर 41 की कृष्णा मार्केट
- सेक्टर 22 की शास्त्री मार्केट
- सेक्टर 15 की पटेल मार्केट
- सेक्टर 8 की इंटरनल मार्केट
- सेक्टर 20 की आजाद मार्केट
- सेक्टर 20 की पैलेस मार्केट
- सेक्टर 19 का पालिका बाजार
- सेक्टर 19 का सदर बाजार
- सेक्टर 27 की जनता मार्केट
- बुडैल में ओल्ड पीएनबी बैंक मार्केट
समारोहों में सिमित लोग ही हो सकेंगे शामिल
इसके अलावा गृह मंत्रालय के आदेश पर आपदा प्रबंधन के अंतर्गत चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत किसी भी विवाह समारोह में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है. इसके साथ ही अधिसूचना पर सख्ती से पालन करवाने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं.
सलाहकार ने कहा है कि अगले ऑर्डर्स तक इस अधिसूचना के सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. मनोज परीदा ने कहा कि जो भी इन आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इस संबंधी सलाहकार ने डिप्टी कमिश्नर को आदेश का पालन करने के लिए सुनिश्चित करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- रोहनात गांव की ये कहानी है अंग्रेजों के आगे कभी ना झुकने की, अब बन रही फिल्म