चंडीगढ़: करीब 8 महीने बाद सिटी ब्यूटीफुल के पर्यटक स्थल दोबारा से खुलने जा रहे हैं. अब पर्यटक इन स्थलों पर दोबारा जा सकेंगे, लेकिन इस बार पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों और गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
चंडीगढ़ प्रशासन ने रॉक गार्डन को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इसके साथ स्टेट म्यूजियम, टैगोर थियेटर और बाकी पर्यटक स्थल को खोलने का फैसला किया है. कोविड-19 के प्रोटोकोल के तहत इन पर्यटक स्थालों को खोला जाएगा.
-
Chandigarh Administration has decided to re-open Rock Garden, State Museum, Tagore Theatre, and other places of touristic importance, subject to observance of the strict covid protocol.
— ANI (@ANI) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh Administration has decided to re-open Rock Garden, State Museum, Tagore Theatre, and other places of touristic importance, subject to observance of the strict covid protocol.
— ANI (@ANI) November 16, 2020Chandigarh Administration has decided to re-open Rock Garden, State Museum, Tagore Theatre, and other places of touristic importance, subject to observance of the strict covid protocol.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो चंडीगढ़ में कोरोना के नए पॉजिटिव केसों में गिरावट आई है. शायद इसी वजह से चंडीगढ़ प्रशासन ने इन पर्यटक स्थलों को खोलने का फैसला किया है. ये पर्यटक स्थल चंडीगढ़ के राजस्व में अहम योगदान देते हैं. इन पर्यटन स्थल के खुलने से चंडीगढ़ के राजस्व को काफी फायदा होगा.
बता दें कि चंडीगढ़ में सोमवार को 82 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15886 हो चुकी है. जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 1052 है. सोमवार को चंडीगढ़ में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 250 तक पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें- 2544 जेबीटी शिक्षकों को मिलेंगे मनचाहे स्कूल, लंबे इंतजार के बाद हुए तबादले
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 1,23,326 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1,06,714 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 726 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 132 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.