ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने तय किए रेट, जानें कितने रुपये वसूल सकते हैं निजी अस्पताल - लॉकडाउन in hindi

प्राइवेट अस्तपालों की लूट पर नकेल करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने दाम तय कर दिए हैं. अगर कोई भी अस्पताल तय दाम से ज्यादा वसूलता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Chandigarh administration fixed private hospitals rate
Chandigarh administration fixed private hospitals rate
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:55 AM IST

Updated : May 8, 2021, 7:58 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी में एक तरफ कई संगठन और वॉलंटियर दूसरों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर कई प्राइवेट हॉस्पिटल इसे अवसर समझकर खूब जेब काट रहे हैं. प्राइेवट अस्पताल नियमों को ताक पर रखकर कर लाखों रुपये के बिल बना रहे हैं. जिसको देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों के दाम तय कर दिए हैं. ये दाम कोविड केयर के पैकेज के तहत तय किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल

इस पैकेज में बेड, फूड, माॅनीटरिंग, नर्सिंग केयर, डॉक्टर विजिट, इनवेस्टिगेशन शामिल रहेगा. अगर पेशेंट को रेमडेसिविर जैसे इंजेक्शन की जरूरत रहती है तो इसका खर्च अलग से एमआरपी के हिसाब से होगा. पैकेज में को-मोर्बिड पेशेंट की मेडिकल केयर सुपोर्टिव केयर मेडिसिन भी शामिल रहेगी.

यहां जानें कितना चार्ज कर सकते हैं निजी अस्पताल

पैकेज रेट में प्लाज्मा थेरेपी शामिल नहीं रहेगी. अगर कोई बड़ी सर्जरी होती है तो उसका भी चार्ज अलग से लगेगा. वहीं अगर किसी गर्भवति महिला की इलाज के दौरान डिलिवरी होती है तो इसका चार्ज अस्पताल अलग से वसूल करेगा. जो पेशेंट कम लक्षण के साथ हॉस्पिटल आते हैं. हल्के बीमार हैं. उन्हें अगर एक दिन के लिए दाखिल करना होता है तो उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल प्रतिदिन 5500 और नॉन एनएबीएच 4500 चार्ज कर सकते हैं.

एक सामान्य मरीज जिसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मरीज को आइसोलेशन बेड, सुपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन की जरूरत है. उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 9 हजार रुपये से ज्यादा नहीं लेगा. इसमें 1200 रुपये की पीपीई किट भी शामिल रहेगी. वहीं जो हॉस्पिटल एनएबीएच से एक्रीडिटिड नहीं है. उससे 8 हजार रुपये लिए जा सकते हैं. इसमें भी पीपीई शामिल रहेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

वो मरीज जो आईसीयू में हैं, लेकिन वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है. उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 14 हजार रुपये वसूल सकता है. जिसमें 2000 पीपीई के शामिल रहेंगे. वहीं नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड 13 हजार रुपये ले सकते हैं. इसमें दो हजार रुपये पीपीई के भी शामिल रहेंगे. ऐसे मरीज जो आईसीयू में हैं और वेंटीलेटर केयर की जरूरत भी है उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 16500 रुपये चार्ज कर सकते हैं. इसमें दो हजार रुपये पीपीई के लिए शामिल रहेगी. जबकि नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 15 हजार रुपये चार्ज करेंगे.

यहां करें शिकायत

प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी कंट्रोलर पीसीएस अधिकारी जगजीत सिंह को प्राइवेट हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटिंग का चार्ज दिया गया है. यह इन हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनीटरिंग करेंगे. इन हॉस्पिटल संबंधी कोई दिक्कत रहती है तो इन्हें शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा डीसी मनदीप सिंह बराड़ को भी इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं. महामारी एक्ट के तहत प्रशासन ने रेट निर्धारित कर रखे हैं. जिसके तहत उल्लंघन पर कार्रवाई भी उसी के तहत होगी.

चंडीगढ़: कोरोना महामारी में एक तरफ कई संगठन और वॉलंटियर दूसरों की मदद करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर कई प्राइवेट हॉस्पिटल इसे अवसर समझकर खूब जेब काट रहे हैं. प्राइेवट अस्पताल नियमों को ताक पर रखकर कर लाखों रुपये के बिल बना रहे हैं. जिसको देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों के दाम तय कर दिए हैं. ये दाम कोविड केयर के पैकेज के तहत तय किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल

इस पैकेज में बेड, फूड, माॅनीटरिंग, नर्सिंग केयर, डॉक्टर विजिट, इनवेस्टिगेशन शामिल रहेगा. अगर पेशेंट को रेमडेसिविर जैसे इंजेक्शन की जरूरत रहती है तो इसका खर्च अलग से एमआरपी के हिसाब से होगा. पैकेज में को-मोर्बिड पेशेंट की मेडिकल केयर सुपोर्टिव केयर मेडिसिन भी शामिल रहेगी.

यहां जानें कितना चार्ज कर सकते हैं निजी अस्पताल

पैकेज रेट में प्लाज्मा थेरेपी शामिल नहीं रहेगी. अगर कोई बड़ी सर्जरी होती है तो उसका भी चार्ज अलग से लगेगा. वहीं अगर किसी गर्भवति महिला की इलाज के दौरान डिलिवरी होती है तो इसका चार्ज अस्पताल अलग से वसूल करेगा. जो पेशेंट कम लक्षण के साथ हॉस्पिटल आते हैं. हल्के बीमार हैं. उन्हें अगर एक दिन के लिए दाखिल करना होता है तो उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल प्रतिदिन 5500 और नॉन एनएबीएच 4500 चार्ज कर सकते हैं.

एक सामान्य मरीज जिसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मरीज को आइसोलेशन बेड, सुपोर्टिव केयर और ऑक्सीजन की जरूरत है. उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 9 हजार रुपये से ज्यादा नहीं लेगा. इसमें 1200 रुपये की पीपीई किट भी शामिल रहेगी. वहीं जो हॉस्पिटल एनएबीएच से एक्रीडिटिड नहीं है. उससे 8 हजार रुपये लिए जा सकते हैं. इसमें भी पीपीई शामिल रहेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

वो मरीज जो आईसीयू में हैं, लेकिन वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है. उससे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 14 हजार रुपये वसूल सकता है. जिसमें 2000 पीपीई के शामिल रहेंगे. वहीं नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड 13 हजार रुपये ले सकते हैं. इसमें दो हजार रुपये पीपीई के भी शामिल रहेंगे. ऐसे मरीज जो आईसीयू में हैं और वेंटीलेटर केयर की जरूरत भी है उनसे एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 16500 रुपये चार्ज कर सकते हैं. इसमें दो हजार रुपये पीपीई के लिए शामिल रहेगी. जबकि नॉन एनएबीएच एक्रीडिटिड हॉस्पिटल 15 हजार रुपये चार्ज करेंगे.

यहां करें शिकायत

प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी कंट्रोलर पीसीएस अधिकारी जगजीत सिंह को प्राइवेट हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटिंग का चार्ज दिया गया है. यह इन हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनीटरिंग करेंगे. इन हॉस्पिटल संबंधी कोई दिक्कत रहती है तो इन्हें शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा डीसी मनदीप सिंह बराड़ को भी इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं. महामारी एक्ट के तहत प्रशासन ने रेट निर्धारित कर रखे हैं. जिसके तहत उल्लंघन पर कार्रवाई भी उसी के तहत होगी.

Last Updated : May 8, 2021, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.