ETV Bharat / state

चंडीगढ़: रोज फेस्टिवल के बजट में प्रशासन ने की कटौती, स्पॉन्सरशिप से चलेगा काम! - चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल

रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ के सबसे मुख्य आयोजनों में से एक है. इस साल रोज फेस्टिवल पर 66 लाख रुपये खर्च होंगे. पहले इस पर 86.85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था.

Chandigarh administration deducted the budget of rose festival
चंडीगढ़: रोज फेस्टिवल के बजट मे प्रशासन ने की कटौती
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: हर साल फरवरी में आयोजित किया जाने वाला रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ के सबसे मुख्य आयोजनों में से एक है. जिस पर नगर निगम लाखों रुपए खर्च करता है, लेकिन इस बार नगर निगम ने इस आयोजन पर होने पर वाले खर्चे में कटौती कर दी है.

86.85 लाख का खर्चा और बजट 66 लाख
नगर निगम इस साल रोज फेस्टिवल पर इस बार 66 लाख रुपये खर्च करेगा. इस पर 86.85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. खर्चे को कम करने करने कि लिए पार्षदों की ओर से भी कई सुझाव आए हैं. पार्षदों का कहना था कि प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाने वाले इनामों की राशि काफी अधिक है. उसमें कटौती की जाए.

रोज फेस्टिवल के बजट मे प्रशासन ने की कटौती, देखिए वीडियो

स्पॉन्सरशिप से चलेगा काम!
मनोनीत पार्षद और चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह से पार्षदों ने अनुरोध किया कि वे व्यापार मंडल से स्पॉन्सर कराए. नगर निगम के कमिश्नर ने पार्षदों से स्पॉन्सरशिप लाने के लिए कहा है. कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत का कहना था कि इस फेस्टिवल के फंड के लिए केन्द्र सरकार से भी अनुरोध करना चाहिए.

बजट बढ़ाने के लिए बनेगी कमेटी
इस बारे मे बात करते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि रोज फेस्टिवल को लेकर नगर निगम की ओर से एक कमेटी बनाई गई है. हमारी यह कोशिश है कि रोज फेस्टिवल को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए, लेकिन बजट भी कम रखा जाए.

ये भी पढ़ेंः नौकरी से हटाए गए 850 टीचर्स को बड़ी राहत, HC ने कैट के फैसले को बरकरार रखा

बजट में इजाफा करने के लिए कमेटी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप लेगी और विज्ञापनों के जरिए भी धन जुटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले रोज फेस्टिवल का बजट 89 लाख था. जिसे इस साल घटाकर 66 लाख रुपये कर दिया गया है.

चंडीगढ़: हर साल फरवरी में आयोजित किया जाने वाला रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ के सबसे मुख्य आयोजनों में से एक है. जिस पर नगर निगम लाखों रुपए खर्च करता है, लेकिन इस बार नगर निगम ने इस आयोजन पर होने पर वाले खर्चे में कटौती कर दी है.

86.85 लाख का खर्चा और बजट 66 लाख
नगर निगम इस साल रोज फेस्टिवल पर इस बार 66 लाख रुपये खर्च करेगा. इस पर 86.85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. खर्चे को कम करने करने कि लिए पार्षदों की ओर से भी कई सुझाव आए हैं. पार्षदों का कहना था कि प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाने वाले इनामों की राशि काफी अधिक है. उसमें कटौती की जाए.

रोज फेस्टिवल के बजट मे प्रशासन ने की कटौती, देखिए वीडियो

स्पॉन्सरशिप से चलेगा काम!
मनोनीत पार्षद और चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह से पार्षदों ने अनुरोध किया कि वे व्यापार मंडल से स्पॉन्सर कराए. नगर निगम के कमिश्नर ने पार्षदों से स्पॉन्सरशिप लाने के लिए कहा है. कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत का कहना था कि इस फेस्टिवल के फंड के लिए केन्द्र सरकार से भी अनुरोध करना चाहिए.

बजट बढ़ाने के लिए बनेगी कमेटी
इस बारे मे बात करते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि रोज फेस्टिवल को लेकर नगर निगम की ओर से एक कमेटी बनाई गई है. हमारी यह कोशिश है कि रोज फेस्टिवल को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए, लेकिन बजट भी कम रखा जाए.

ये भी पढ़ेंः नौकरी से हटाए गए 850 टीचर्स को बड़ी राहत, HC ने कैट के फैसले को बरकरार रखा

बजट में इजाफा करने के लिए कमेटी कंपनियों से स्पॉन्सरशिप लेगी और विज्ञापनों के जरिए भी धन जुटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले रोज फेस्टिवल का बजट 89 लाख था. जिसे इस साल घटाकर 66 लाख रुपये कर दिया गया है.

Intro:हर साल फरवरी में आयोजित किया जाने वाला रोज फेस्टीवल चंडीगढ़ के सबसे मुख्य आयोजनों में से एक है। जिस पर नगर निगम लाखों रुपए खर्च करता है। लेकिन इस बार नगर निगम ने इस आयोजन पर होने पर वाले खर्चे में कटौती कर दी है।
नगर निगम इस साल रोज फेस्टिवल पर इस बार 66 लाख रुपये खर्च करेगा। इस पर 86.85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था।Body: खर्चे को कम करने करने कि लिए पार्षदों की ओर से भी कई सुझाव आए हैं। पार्षदों का कहना था कि प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाने वाले इनामों की राशि काफी अधिक है। उसमें कटौती की जाये। मनोनीत पार्षद व चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष चरणजीव सिंह से पार्षदों ने अनुरोध किया कि वे व्यापार मंडल से स्पॉन्सर करायें। नगर निगम के कमीश्नर ने पार्षदों से स्पॉन्सरशिप लाने के लिए कहा है । कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत का कहना था कि इस फेस्टिवल के फंड के लिए केन्द्र सरकार से भी अनुरोध करना चाहिए।
इस बारे मे बात करते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि रोज फेस्टीवल को लेकर नगर निगम की ओर से एक कमेटी बनाई गई है। हमारी यह कोशिश है कि रोज फेस्टीवल को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए लेकिन बजट भी कम रखा जाए। इसके लिए कमेटी रोज फेस्टीवल के लिए कंपनियों से स्पॉंसरशिप लेगी और विज्ञापनों के जरिए भी धन जुटाया जाएगा। उन्होनें कहा कि पहले रोज फेस्टीवल का बजट 89 लाख था जिससे इस साल घटाकर 66 लाख रुपए कर दिया गया है।

बाइट- राजेश कालिया, मेयर, चंडीगढ़
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.