चंडीगढ़: शहर में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने लोगों से एक अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति भिखारियों को पैसा (भीख) न दें. उन्होंने कहा कि यदि लोग उनको पैसा देंगे तो कोरोना के खतरे और भी तेजी से बढ़ सकते हैं.
बता दें कि, चंडीगढ़ में कोरोना के मामले दोबारा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए उन्होंने कहा कि शहर में कई भिखारी ऐसे भी हैं जो कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं, ऐसे में उन्हें भीख न दें. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जेल में सिर्फ अपराधियों को ही जेल में डाला जा सकता है और किसी को नहीं डाल सकते. इसलिए भिखारियों को जेल में नहीं डाल सकते क्योंकि भिखारी होना नहीं है कोई अपराध नहीं है.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन 20 से 30 नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पलवल में गायों की स्थिति गंभीर, गौ सेवा अस्पताल भी नहीं ले रहा सुध
कोरोना ने शहर के डीसी ऑफिस में भी दस्तक दे दी है. डीसी ऑफिस के एस्टेट ऑफिस ब्रांच में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी. ब्रांच में कार्यरत थे 56 कर्मचारी थे और सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.