चंडीगढ़: आज 24 जून (24 June) है, सबसे पहले 24 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (24 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग आत्मविश्वासी होते है इसी कारण वह किसी भी स्थिती में कोई काम करने पर हिचकते नही है.
अंक ज्योतिष्य के अनुसार आज आपका मूलांक 6 है. आपको सुगंधित चीजें का ज्यादा शौक होता है इसके साथ ही आप आकर्षक और कला के प्रेमी होते है आप अपनी इच्छाओं को लेकर बहुत गंभीर होते है. लेकिन आप दिल के बुरे नही होते है. 6 मूलांक का स्वामी शुक्र होता है इसलिए आपमें शुक्र से प्रभावित बुराई भी पाई जाती है.
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
आपके लिए 6, 15, 24 तारीख बहुत शुभ है. आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
आपके लिए शुभ अंक 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 होगा.
शुभ वर्ष : 2022, 2026
आपके लिए 2022, 2026 शुभ रहने वाला है.
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
आपको अपने ईष्टदेव मां सरस्वती और महालक्ष्मी जी का पाठ करना चाहिए इससे आपका दिन अच्छा रहेगा.
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
आपका शुभ रंग क्रीम, सफेद, बैंगनी है.
यह भी पढ़ें: Horoscope today 24 june 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ
कैसा रहना वाला है यह साल ?
इस साल नौकरी करने वाले व्यक्ति को अपने अच्छे कार्य के बल पर उन्नति मिल सकती है. इसके साथ आपकों बैक की परीक्षाओं में भी सफलता मिल सकती है. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. आपको इस साल आर्थिक मामलों जरा संभलकर चलना होगा. जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे. उनके लिए यह साल शुभ रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी. विवाह तय होने के भी योग हैं.