चंडीगढ़: आज 22 जून (22 June) है, सबसे पहले 22 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (22 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग जिद्दी, और साहसी होते हैं.
अंक ज्योतिष्य के अनुसार आज आपका मूलांक 4 होगा. आप जिद्दी, साहसी और बुद्धि वाले होते हैं. आपको अपने जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. आपको अपने जीवन में कई बार अचानक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. लेकिन 4 अंक से ज्यादातर प्रभावित लोग कुलदीपक होते हैं. आपको अपने जीवन में बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ता है. आप दिल के कोमल स्वभाव के होते हैं, लेकिन बाहर से कठोर दिखाई देते है.
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1
आपके लिए 4, 8, 13,22,26,1 तारीख बहुत शुभ है. आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं.
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
आपके लिए शुभ अंक 4,8,18,22,45,57 होगा.
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
आपके लिए 2031,2040,2060 शुभ रहने वाला है.
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
आपको अपने ईष्टदेव श्री गणेश,और श्री हनुमान जी की पाठ करना चाहिए इससे आपका दिन अच्छा रहेगा.
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
आपका शुभ रंग,नीला, काला, भूरा है.
यह भी पढ़ें : Horoscope today 22 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, धनु, मकर राशि वालों का आनंद-प्रमोद में गुजरेगा दिन
कैसा रहेगा आने वाला साल?
आने वाला साल पिछले साल के दुष्प्रभावों को दूर करने में सफल है. आपको सावधानी पूर्वक रहकर काम करना होगा आपको इस साल परिवार से सहयोग मिलेगी. साथ ही मान-सम्मान भी मिलेगा. अगर आप नए व्यापार की सोच रहें है तो उसे पूरा होने तक किसी से न बताएं. नौकरी करने वाले प्रयास करें आपके प्रमोशन होने के चांस है. विवाह के मामलों में आपको कुछ आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं.