ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए हरियाणा समेत तीन राज्यों में केंद्र भेजेगी हाई लेवल टीमें

दिल्ली समेत आसपास के तमाम राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ऐसे में अब केंद्र की तरफ से हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मणिपुर में हाई लेवल केंद्रीय टीमों को भेजा गया है.

Center will send high-level teams in three states including Haryana for prevention of corona infection
कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए हरियाणा समेत तीन राज्यों में केंद्र भेजेगी हाई लेवल टीमें
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 6:58 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मणिपुर में हाई लेवल केंद्रीय टीमों को तैनात किया है. यह टीम राज्‍यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगी, वहीं प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की स्थिति, कोरोना जांच, संक्रमण की रोकथाम और कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत प्रबंधन में सहायता भी करेंगी.

हरियाणा में एम्स के निदेशक करेंगे टीम का नेतृत्व

हरियाणा के लिए बनाई गई टीम का नेतृत्व एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं. इस टीम के तीन मेंबर हैं. यह टीम हरियाणा के उन इलाकों का दौरा करेगी जहां पर इस समय कोराना विस्फोट सबसे ज्यादा हो रहा है. साथ ही यहां की स्वास्थ्य संबंधी जो सुविधाएं हैं उनका भी मुआयना करेगी. इसके साथ ही जो भी जरूरी दिशा निर्देश होंगे वह स्वास्थ्य विभाग को देगी. ताकि जिस तरीके से कोराना एक बार फिर से लगातार अपने पांव पसार रहा है उस को नियंत्रित किया जा सके.

  • High-level Central teams deputed to Haryana, Rajasthan, Gujarat and Manipur. With the surge in daily new cases & spike in daily fatalities in Delhi, the spillover effect is being observed in NCR regions in Haryana & Rajasthan where COVID cases are rising: Health Ministry

    — ANI (@ANI) November 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार सख्त

दिल्ली समेत आसपास के तमाम राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली में तो नौबत यहां तक आ गई है कि लॉकडाउन तक की सरकार सोच रही है. कुछ ही दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी में बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ बैठक की थी और कोरोना को रोकने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे. ऐसे में अब केंद्र की तरफ से हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मणिपुर में हाई लेवल केंद्रीय टीमों को भेजा गया है.

हरियाणा में क्या है स्थिति?

प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को हरियाणा एक दिन में 2562 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख सात हजार उनतालिस पहुंच गई है. वहीं 19 हजार 382 मरीज अभी भी संक्रमित हैं.

प्रदेश में इस समय 372 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 316 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 30,46,661 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 28,35,091 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4531 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 62 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

राज्य मंत्री ने दिया फिर लॉकडाउन लगान का संकेत

हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. अनलॉक 5.0 में लोगों को ढील मिलने की वजह से लोग अब सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करन लगे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में अब हरियाणा के राज्यमंत्री बनवारी लाल का बयान आया है कि अगर जरूरत पड़ी तो हरियाणा में फिर से लॉकडाउन लग सकता है. राज्य मंत्री बनवारी लाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर असमर्थता जताते हुए कहा कि आम लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कोरोना नियमों की पालना के लिए केवल लोगों से आग्रह ही कर सकते है.

ये पढ़ें- हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मणिपुर में हाई लेवल केंद्रीय टीमों को तैनात किया है. यह टीम राज्‍यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगी, वहीं प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की स्थिति, कोरोना जांच, संक्रमण की रोकथाम और कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत प्रबंधन में सहायता भी करेंगी.

हरियाणा में एम्स के निदेशक करेंगे टीम का नेतृत्व

हरियाणा के लिए बनाई गई टीम का नेतृत्व एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं. इस टीम के तीन मेंबर हैं. यह टीम हरियाणा के उन इलाकों का दौरा करेगी जहां पर इस समय कोराना विस्फोट सबसे ज्यादा हो रहा है. साथ ही यहां की स्वास्थ्य संबंधी जो सुविधाएं हैं उनका भी मुआयना करेगी. इसके साथ ही जो भी जरूरी दिशा निर्देश होंगे वह स्वास्थ्य विभाग को देगी. ताकि जिस तरीके से कोराना एक बार फिर से लगातार अपने पांव पसार रहा है उस को नियंत्रित किया जा सके.

  • High-level Central teams deputed to Haryana, Rajasthan, Gujarat and Manipur. With the surge in daily new cases & spike in daily fatalities in Delhi, the spillover effect is being observed in NCR regions in Haryana & Rajasthan where COVID cases are rising: Health Ministry

    — ANI (@ANI) November 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार सख्त

दिल्ली समेत आसपास के तमाम राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली में तो नौबत यहां तक आ गई है कि लॉकडाउन तक की सरकार सोच रही है. कुछ ही दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी में बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ बैठक की थी और कोरोना को रोकने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे. ऐसे में अब केंद्र की तरफ से हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मणिपुर में हाई लेवल केंद्रीय टीमों को भेजा गया है.

हरियाणा में क्या है स्थिति?

प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को हरियाणा एक दिन में 2562 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख सात हजार उनतालिस पहुंच गई है. वहीं 19 हजार 382 मरीज अभी भी संक्रमित हैं.

प्रदेश में इस समय 372 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 316 ऑक्सीजन सपोर्ट और 56 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 30,46,661 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 28,35,091 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4531 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 62 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.

राज्य मंत्री ने दिया फिर लॉकडाउन लगान का संकेत

हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. अनलॉक 5.0 में लोगों को ढील मिलने की वजह से लोग अब सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करन लगे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में एकाएक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में अब हरियाणा के राज्यमंत्री बनवारी लाल का बयान आया है कि अगर जरूरत पड़ी तो हरियाणा में फिर से लॉकडाउन लग सकता है. राज्य मंत्री बनवारी लाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर असमर्थता जताते हुए कहा कि आम लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कोरोना नियमों की पालना के लिए केवल लोगों से आग्रह ही कर सकते है.

ये पढ़ें- हरियाणा में फिर लग सकता है लॉकडाउन? सुनिए हरियाणा के राज्य मंत्री ने क्या कहा

Last Updated : Nov 19, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.