चंडीगढ़: ऑनलाइन तबादलों के बाद मॉडल संस्कृति स्कूलों में प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के कुछ पद खाली हो गए थे जिसके चलते विभाग ने जल्द से जल्द Centre for Teacher Accreditation (CENTA) (सेंटा) परीक्षा (CENTA Exam Result Released) का आयोजन कर इन स्कूलों में रिक्त पदों को भरने का फैसला किया ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो. मॉडल संस्कृति स्कूलों में रिक्त पदों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए निदेशक सेकेंडरी स्कूल शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह ने बताया कि CENTA (सेंटा) परीक्षा परिणाम के बाद अब विभाग के पास 41 प्रिंसिपल और 520 टीजीटी मॉडल स्कूलों में रिक्त पदों के लिए उपलब्ध होंगे.
इन शिक्षकों को 28 अक्टूबर रात 12 बजे तक अपनी पसंद के स्कूल ऑप्शन के तौर पर भरने होंगे जिसके बाद मेरिट के मुताबिक शिक्षकों को उनकी पसन्द के स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी. डॉ अंशज सिंह ने बताया कि पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) का परीक्षा परिणाम बुधवार देर शाम तक जारी किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मेवात कैडर के अध्यापक केवल मेवात मॉडल स्कूलों के ही ऑप्शन भर सकेंगे और मॉडल स्कूल में नियुक्त होने वाले शिक्षक तीन साल तक तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
गौरतलब है कि मॉडल संस्कृति स्कूलों में अध्यापको की तैनाती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाती है. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शिक्षको को उनकी पसंद के स्कूल में नियुक्ति दी जाती है. प्रदेश भर में मॉडल स्कूलों की एक अलग पहचान है. पढ़ाई के अलावा इन स्कूलों में खेल से सम्बंधित सुविधाएं भी होती हैं. स्मार्ट क्लासरूम की बात हो या साइंस लैब की हर तरह की सुविधा इन स्कूलों में वरीयता के तौर पर दी जाती है.