ETV Bharat / state

CBI ने नर्सिंग परीक्षा पेपर लीक केस में दर्ज की FIR, हरियाणा का अभ्यर्थी और मोहाली का ये संस्थान आरोपी - All India Institute of Medical Science

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (CBI) ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में एफआईआर (CBI FIR in Nursing Paper Leak) दर्ज कर लिया है. पेपर लीक में आरोपी हरियाणा की एक अभ्यर्थी और मोहाली स्थित एक इंस्टीट्यूट है.

CBI FIR in Nursing Paper Leak
CBI FIR in Nursing Paper Leak
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 3:43 PM IST

चंडीगढ़: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने ये एफआईआर परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में दर्ज की है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने की वजह से हरियाणा के एक उम्मीदवार के खिलाफ केस किया गया है. सीबीआई ने हरियाणा की अभ्यर्थी के साथ-साथ मोहाली के एक परीक्षा केंद्र के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

3 जून को नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस मामले में सीबीआई ने एम्स के परीक्षा अनुभाग, नई दिल्ली की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में आरोपी उम्मीदवार हरियाणा का मूल निवासी है. जबकि परीक्षा सेंटर पंजाब के मोहाली में ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने परीक्षा में अनुचित साधनों का किया प्रयोग किया था. परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र के कई फोटो और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे, जबकि परीक्षा केंद्रों में कैमरे या सेल फोन बंद थे. जिसके बाद इस मामले में शिकायत की गई थी. 5 जून की देर शाम शिकायत में संलग्न कुछ ट्वीट्स में प्रश्न पत्र के लीक होने का दावा किया गया, जो 3 जून को सुबह की पाली में आयोजित किया गया था. इस मामले में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल

चंडीगढ़: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने ये एफआईआर परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में दर्ज की है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने की वजह से हरियाणा के एक उम्मीदवार के खिलाफ केस किया गया है. सीबीआई ने हरियाणा की अभ्यर्थी के साथ-साथ मोहाली के एक परीक्षा केंद्र के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

3 जून को नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस मामले में सीबीआई ने एम्स के परीक्षा अनुभाग, नई दिल्ली की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में आरोपी उम्मीदवार हरियाणा का मूल निवासी है. जबकि परीक्षा सेंटर पंजाब के मोहाली में ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने परीक्षा में अनुचित साधनों का किया प्रयोग किया था. परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र के कई फोटो और स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे, जबकि परीक्षा केंद्रों में कैमरे या सेल फोन बंद थे. जिसके बाद इस मामले में शिकायत की गई थी. 5 जून की देर शाम शिकायत में संलग्न कुछ ट्वीट्स में प्रश्न पत्र के लीक होने का दावा किया गया, जो 3 जून को सुबह की पाली में आयोजित किया गया था. इस मामले में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.