दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की बैठक के बाद कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार पर समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि अगली बैठक 4 जून को बुलाई गई है. जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.
बीजेपी पर अजय यादव का निशाना
कांग्रेस की हार के कारण पर बोलते हुए अजय यादव ने कहा कि पार्टी की हार की सबसे बड़ी वजह बीजेपी का एयर स्ट्राइक का गलत इस्तेमाल करना है. अजय यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का ब्रेनवॉश किया गया.