ETV Bharat / state

चंडीगढ़ PGI में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, पुरुषों में गले और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से सबसे ज्यादा मौत - कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ी

चंडीगढ़ पीजीआई में साल दर साल आने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साल 2011 में पीजीआई में 5465 कैंसर के मरीज आए थे, जो 2012 में बढ़कर 5804 तक पहुंच गए.

चंडीगढ़ PGI में बढ़ रहे कैंसर के मरीज
चंडीगढ़ PGI में बढ़ रहे कैंसर के मरीज
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:54 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2011 से लेकर साल 2018 तक पीजीआई में आए कैंसर के मरीजों की बात करें तो उस में इजाफा दर्ज किया गया है. पुरुषों में मुंह और गले का कैंसर सबसे ज्यादा हो रहा है और उसके बाद लंग कैंसर का नंबर आता है, जबकि महिलाओं को स्तन कैंसर अपनी चपेट में ले रहा है. ये कहना है चंडीगढ़ पीजीआई के रेडियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल का.

बता दें कि 4 फरवरी को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई के कई स्पेशलिस्ट ने कैंसर को लेकर बात की. जिसमें रेडियोथैरेपी विभाग की प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल ने बताया कि चंडीगढ़ पीजीआई में साल दर साल आने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साल 2011 में पीजीआई में 5465 कैंसर के मरीज आए थे, जो 2012 में बढ़कर 5804 तक पहुंच गए.

पुरुषों में गले और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें

साल और कैंसर पुरुष मरीजों की संख्या

  • 2013 में 6622 मरीज
  • 2014 में 7079 मरीज
  • 2015 में 7439 मरीज
  • 2016 में 6587 मरीज
  • 2017 में 7330 मरीज
  • 2018 में 8024 मरीज

साल 2011 से साल 2018 के बीच पुरुषों में पाए जाने वाले

  • कैंसर गले और मुह काआ कैंसर - 7583 मरीज
  • लंग कैंसर- 3764 मरीज
  • ब्लड कैंसर - 2879 मरीज
  • खाने की नली का कैंसर- 1989 मरीज
  • ब्रेन कैंसर- 1639 मरीज
  • यूरिन कैंसर - 1066 मरीज
  • प्रॉस्टेट कैंसर- 888 मरीज
  • गॉल ब्लैडर कैंसर- 817 मरीज
  • पेट का कैंसर - 725 मरीज
  • बड़ी आँत का कैंसर - 554 मरीज

महिलाओं में सबसे ज्यादा पाई जाने वाले कैंसर 2011 से 2018

  • ब्रेस्ट कैंसर- 5384 मरीज
  • सर्विक्स कैंसर- 3708 मरीज
  • ओवरी कैंसर- 1715 मरीज
  • ब्लड कैंसर -1704 मरीज
  • गले और मुंह का कैंसर -1532 मरीज
  • गोल ब्लैडर का कैंसर -1442
  • खाने की नली का कैंसर -1392 मरीज
  • गर्भाशय का कैंसर -988 मरीज
  • ब्रेन कैंसर - 940 मरीज
  • लंग कैंसर - 913 मरीज

ये भी पढ़िए: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के सौ दिन पूरे, दिल्ली में दुष्यंत बीजेपी का कर रहे प्रचार

आपको बता दें चंडीगढ़ पीजीआई में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज आते हैं और चंडीगढ़ पीजीआई पर इन तीन राज्यों के मरीजों का सबसे ज्यादा बाहर है, इसलिए चंडीगढ़ पीजीआई इस तरह के कई कार्यक्रम चला रहा है. जिनसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ताकि कैंसर के मरीजों की संख्या घटाई जा सके.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआई में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2011 से लेकर साल 2018 तक पीजीआई में आए कैंसर के मरीजों की बात करें तो उस में इजाफा दर्ज किया गया है. पुरुषों में मुंह और गले का कैंसर सबसे ज्यादा हो रहा है और उसके बाद लंग कैंसर का नंबर आता है, जबकि महिलाओं को स्तन कैंसर अपनी चपेट में ले रहा है. ये कहना है चंडीगढ़ पीजीआई के रेडियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल का.

बता दें कि 4 फरवरी को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई के कई स्पेशलिस्ट ने कैंसर को लेकर बात की. जिसमें रेडियोथैरेपी विभाग की प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल ने बताया कि चंडीगढ़ पीजीआई में साल दर साल आने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साल 2011 में पीजीआई में 5465 कैंसर के मरीज आए थे, जो 2012 में बढ़कर 5804 तक पहुंच गए.

पुरुषों में गले और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें

साल और कैंसर पुरुष मरीजों की संख्या

  • 2013 में 6622 मरीज
  • 2014 में 7079 मरीज
  • 2015 में 7439 मरीज
  • 2016 में 6587 मरीज
  • 2017 में 7330 मरीज
  • 2018 में 8024 मरीज

साल 2011 से साल 2018 के बीच पुरुषों में पाए जाने वाले

  • कैंसर गले और मुह काआ कैंसर - 7583 मरीज
  • लंग कैंसर- 3764 मरीज
  • ब्लड कैंसर - 2879 मरीज
  • खाने की नली का कैंसर- 1989 मरीज
  • ब्रेन कैंसर- 1639 मरीज
  • यूरिन कैंसर - 1066 मरीज
  • प्रॉस्टेट कैंसर- 888 मरीज
  • गॉल ब्लैडर कैंसर- 817 मरीज
  • पेट का कैंसर - 725 मरीज
  • बड़ी आँत का कैंसर - 554 मरीज

महिलाओं में सबसे ज्यादा पाई जाने वाले कैंसर 2011 से 2018

  • ब्रेस्ट कैंसर- 5384 मरीज
  • सर्विक्स कैंसर- 3708 मरीज
  • ओवरी कैंसर- 1715 मरीज
  • ब्लड कैंसर -1704 मरीज
  • गले और मुंह का कैंसर -1532 मरीज
  • गोल ब्लैडर का कैंसर -1442
  • खाने की नली का कैंसर -1392 मरीज
  • गर्भाशय का कैंसर -988 मरीज
  • ब्रेन कैंसर - 940 मरीज
  • लंग कैंसर - 913 मरीज

ये भी पढ़िए: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के सौ दिन पूरे, दिल्ली में दुष्यंत बीजेपी का कर रहे प्रचार

आपको बता दें चंडीगढ़ पीजीआई में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज आते हैं और चंडीगढ़ पीजीआई पर इन तीन राज्यों के मरीजों का सबसे ज्यादा बाहर है, इसलिए चंडीगढ़ पीजीआई इस तरह के कई कार्यक्रम चला रहा है. जिनसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ताकि कैंसर के मरीजों की संख्या घटाई जा सके.

Intro:चंडीगढ़ पीजीआई में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है साल 2011 से लेकर साल 2018 तक पीजीआई में आए कैंसर के मरीजों की बात करें तो उस में इजाफा दर्ज किया गया है। पुरुषों में मुंह और गले का कैंसर सबसे ज्यादा हो रहा है और उसके बाद लंग कैंसर का नंबर आता है। जबकि महिलाओं को स्तन कैंसर अपनी चपेट में ले रहा है । यह कहना है चंडीगढ़ पीजीआई के रेडियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल का।


Body:4 फरवरी का दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के तौर पर मनाया जाता है इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई के कई स्पेशलिस्ट ने कैंसर को लेकर बात की। जिसमें रेडियोथैरेपी विभाग की प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल ने बताया चंडीगढ़ पीजीआई में साल दर साल आने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है साल 2011 में पीजीआई में 5465 कैंसर के मरीज आए थे जो 2012 में बढ़कर 5804 तक पहुंच गए। इसके अलावा

2013 में 6622 मरीज
2014 में 7079 मरीज
2015 में 7439 मरीज
2016 में 6587 मरीज
2017 में 7330 मरीज
2018 में 8024 मरीज पीजीआई पहुंचे।

पीजीआई आने वाले कैंसर के मामले

जिनमें से पुरुषों में सबसे ज्यादा मरीज गले और मुंह के कैंसर के थे। साल 2011 से साल 2018 के बीच

पुरुषों में पाए जाने वाले कैंसर

गले और मुह कआ कैंसर - 7583 मरीज
लंग कैंसर- 3764 मरीज
ब्लड कैंसर - 2879 मरीज
खाने की नली का कैंसर- 1989 मरीज
ब्रेन कैंसर- 1639 मरीज
यूरिन कैंसर - 1066 मरीज
प्रॉस्टेट कैंसर- 888 मरीज
गॉल ब्लैडर कैंसर- 817 मरीज
पेट का कैंसर - 725 मरीज
बड़ी आँत का कैंसर - 554 मरीज

महिलाओं में सबसे ज्यादा पाई जाने वाले कैंसर 2011 से 2018

ब्रेस्ट कैंसर- 5384 मरीज
सर्विक्स कैंसर- 3708 मरीज
ओवरी कैंसर- 1715 मरीज
ब्लड कैंसर -1704 मरीज
गले और मुंह का कैंसर -1532 मरीज
गोल ब्लैडर का कैंसर -1442
खाने की नली का कैंसर -1392 मरीज
गर्भाशय का कैंसर -988 मरीज
ब्रेन कैंसर - 940 मरीज
लंग कैंसर - 913 मरीज

प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल ने बताया की बिजाई की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि अगर किसी में कैंसर का कोई लक्षण दिखाई दे तो वह तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे आमतौर पर यह देखने में आता है कि लोग कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान नहीं पाते और जब तक उन्हें कैंसर के बारे में पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है उस समय तक डॉक्टर्स के लिए भी मरीज को ठीक करना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए हम यह चाहते हैं कि लोगों में इतनी जागरूकता फैलाई जाए कि वे कैंसर का थोड़ा सा लक्षण दिखाई देने पर भी तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच जाएं और अपना इलाज शुरू करवाएं इसके लिए पीजीआई ने एक नई पहल करते हुए कॉलेज के स्टूडेंट्स को चुना है पीजीआई कई कॉलेज के स्टूडेंट्स को कैंसर के बारे में जानकारी देगा। क्योंकि कॉलेज के छात्र बड़े लिखे होते हैं और वह आसानी से इन सब बातों को समझ सकते हैं और बाहर जाकर अपने आसपास के लोगों को भी समझा सकते हैं अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई यह मुहिम शुरू कर रहा है




Conclusion:उन्होंने कहा कि कैंसर से महिलाएं और पुरुष समान तौर पर प्रभावित हो रहे हैं पुरुषों में जहां गले और मुंह का कैंसर और फेफड़ों के कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्विक्स कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं ।कैंसर एक ऐसी बीमारी है कि इसके लक्षण शुरुआत में दिखाई देने शुरू हो जाते हैं ।लेकिन लोग आमतौर पर इन्हें पहचान नहीं पाते। इसलिए हम लोग यह मुहिम चला रहे हैं ताकि लोग इसके लक्षणों को पहचान सके और समय पर अपना इलाज शुरु करवा सकें क्योंकि अगर कैंसर का इलाज शुरुआती दिनों में शुरू कर दी जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक है जा सकता है।
आपको बता दें चंडीगढ़ पीजीआई में मुख्य का हरियाणा पंजाब और हिमाचल से कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज आते हैं और चंडीगढ़ पीजीआई पर इन तीन राज्यों के मरीजों का सबसे ज्यादा बाहर है। इसलिए चंडीगढ़ पीजीआई इस तरह के कई कार्यक्रम चला रहा है । जिनसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ताकि कैंसर के मरीजों की संख्या घटाई जा सके।

बाइट- प्रोफेसर सुष्मिता घोषाल, हेड, रेडियोथैरेपी विभाग, चंडीगढ़ पीजीआई।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.