चंडीगढ़: कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल की लगातार आसमान छूती कीमतों से जहां आम जन की जेब पर बोझ पड़ रहा है तो वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. इस बीच हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने तेल की बढ़ती कीमतों पर बयान दिया है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि तेल की कीमतें तो बढ़ती-घटती रहती हैं. हफ्ते में या फिर महीने में तेल की कीमतों में बदलाव होता रहता है. जनता को इस कोरोना काल मे सरकार का साथ देना चाहिए.
उधर कांग्रेस ने भी पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत पर सरकार को उनके पुराने दिन याद करने को कहा. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि वो बीजेपी जो कांग्रेस राज में तेल के दाम बढ़ जाने पर विरोध प्रदर्शन करती थी. जो प्रधानमंत्री हलके से भी दाम बढ़ने पर बयानबाजी करते थे आज वो सभी मौन हैं.
ये भी पढ़िए: बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर मार्क्सवादी पार्टी ने ट्रैक्टर खींचकर किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग एक समान हो चुके हैं जिसके कारण आम लोगों में गुस्सा है. बीते 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई, वहीं पेट्रोल की कीमत भी 21 बार बढ़ी है. देश की राजधानी दिल्ली में जून में डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है. एनसीआर में इस समय पेट्रोल से उंचे भाव पर डीजल मिल रहा है. वहीं विपक्षी दल भी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने की मांग कर रहे हैं.