ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक, कितने दिन का होगा सत्र मीटिंग में लगेगी मुहर - Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं, मानसून सत्र कितने दिन का होगा इसको लेकर आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होने वाली है. (Haryana Assembly Monsoon Session)

Business Advisory Committee meeting
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2023, 12:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र कल, शुक्रवार, 25 अगस्त से शुरू हो रहा है. एक तरफ जहां इस सत्र को लेकर विपक्ष ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्ष ने नूंह, किसानों को मुआवजा और सीईटी परीक्षा के मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. वहीं, सत्र की अवधि को लेकर आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक है.

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Monsoon Session: आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को लेकर बनेगी रणनीति

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र कितने दिन का होगा, इसके लिए आज दोपहर 3:00 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे.

मानसून सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों से ब्योरा भी मांगा.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, विधायक के स्टाफ को भी नहीं मिलेगी परिसर में एंट्री

वहीं, सत्ता पक्ष यानी बीजेपी की ओर से आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक शाम 5:00 बजे होगी. इस बैठक में सत्ता पक्ष किस तरीके से विपक्ष के सवालों का जवाब देना है, उसको लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देगा. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

इसके अलावा दोपहर 3:00 बजे कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी भी मीडिया से रूबरू होंगी. इस दौरान भी कांग्रेस पार्टी की ओर से सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ उनकी ओर से सरकार से पूछे जाने वाले सवालों को लेकर भी जानकारी देंगी.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र कल, शुक्रवार, 25 अगस्त से शुरू हो रहा है. एक तरफ जहां इस सत्र को लेकर विपक्ष ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. विपक्ष ने नूंह, किसानों को मुआवजा और सीईटी परीक्षा के मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. वहीं, सत्र की अवधि को लेकर आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक है.

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Monsoon Session: आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को लेकर बनेगी रणनीति

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र कितने दिन का होगा, इसके लिए आज दोपहर 3:00 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई गई है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे.

मानसून सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों से ब्योरा भी मांगा.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, विधायक के स्टाफ को भी नहीं मिलेगी परिसर में एंट्री

वहीं, सत्ता पक्ष यानी बीजेपी की ओर से आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक शाम 5:00 बजे होगी. इस बैठक में सत्ता पक्ष किस तरीके से विपक्ष के सवालों का जवाब देना है, उसको लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देगा. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

इसके अलावा दोपहर 3:00 बजे कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी भी मीडिया से रूबरू होंगी. इस दौरान भी कांग्रेस पार्टी की ओर से सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ उनकी ओर से सरकार से पूछे जाने वाले सवालों को लेकर भी जानकारी देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.