चंडीगढ़: फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने टीवी प्रोग्राम में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. मामले को लेकर पंचकूला में बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रणदीप हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.
मशहूर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा एक टीवी प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati) पर अभद्र भाषा बोलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया में भी आम जनता अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बहुजन समाज पार्टी ने पंचकूला सेक्टर-6 में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के बाहर हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव (Haryana Director General of Police Manoj Yadav) के नाम एक ज्ञापन दिया गया. जिसमें फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- मायावती पर टिप्पणी : रणदीप हुड्डा संरा की पर्यावरण संधि के राजदूत के पद से हटाए गए
बहुजन समाज पार्टी के नेता संदीप वाल्मीकि ने कहा कि उनकी अध्यक्ष पर रणदीप हुडा द्वारा अभद्र टिप्पनी की गई जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी को लेकर आज उन्होंने डीजीपी के नाम एक ज्ञापन दिया है और अभिनेता रणदीप हुडा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.