ETV Bharat / state

ब्रिटेन के नए राजा के सम्मान में चंडीगढ़ के टी गार्डन में स्पेशल आयोजन, इंग्लिश T पार्टी रही थीम - किंग चार्ल्स की ताजपोषी

ब्रिटेन के नए राजा रानी बने किंग चार्ल्स III और उनकी पत्नी महारानी कैमिला के सम्मान में चंडीगढ़ टी गार्डन में विशेष आयोजन किया गया. ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त ने इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. इस आयोजन को पारंपरिक इंग्लिश टी पार्टी थीम पर रखा गया था.

King and Queen honor event in Chandigarh Tea Garden
चंडीगढ़ के टी गार्डन में स्पेशल आयोजन
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:04 PM IST

चंडीगढ़: ब्रिटेन में तीन दिन पहले किंग चार्ल्स III का बतौर नए राजा राज्याभिषेक किया गया. उनके साथ उनकी पत्नी महारानी कैमिला की भी ताजपोशी की गई है. इन दोनों किंग एंड क्वीन की ताजपोशी 70 साल बाद हुई है. किंग चार्ल्स की ताजपोषी 74 साल की उम्र में हुई है. इससे पहले साल 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी. इसी कड़ी में चंडीगढ़ के टी गार्डन में ब्रिटिश उप उच्चायोग, चंडीगढ़ ने किंग चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक की खुशी में विशेष जश्न का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में जहां चंडीगढ़ के सरकारी अधिकारियों, बिजनेस लीडर्स और ब्रिटिश नागरिकों समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया. तो वहीं, टी गार्डन पार्टी का आयोजन ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त चंडीगढ़ के आवास पर किया गया था. जिसे पारंपरिक इंग्लिश टी पार्टी की थीम पर सजाया गया था. अतिथियों का स्वागत उप उच्चायुक्त ने किया.

King and Queen honor event in Chandigarh Tea Garden
चंडीगढ़ के टी गार्डन में स्पेशल आयोजन

ऐसे में इस विशेष ताजा पोषी पार्टी के दौरान मेहमानों को पारंपरिक इंग्लिश टी, केक और स्कोन परोसा गया. मेहमानों ने खूबसूरत माहौल और राज्याभिषेक संगीत का आनंद लिया. कार्यक्रम में उप उच्चायुक्त कैरोलिना रोवेट ने कहा कि मुझे किंग चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए इस टी गार्डन पार्टी की मेजबानी करने में खुशी हो रही है. यह ब्रिटिश लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और मैं इसे चंडीगढ़ और इस क्षेत्र में दोस्तों के साथ साझा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं. जहां सालों बाद यूनाइटेड किंगडम को उनका राजा और रानी मिले हैं. वहीं, वे उनकी ताजपोशी पर उन्हें ‌चंडीगढ़ की और ‌से बधाई देना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: The Kerala Story : 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा

यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी और मेहमानों ने गर्मजोशी से भरे आतिथ्य और एक सुकून भरे माहौल में घुलने-मिलने के अवसर का आनंद लिया. ब्रिटिश उप उच्चायोग, चंडीगढ़, यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

चंडीगढ़: ब्रिटेन में तीन दिन पहले किंग चार्ल्स III का बतौर नए राजा राज्याभिषेक किया गया. उनके साथ उनकी पत्नी महारानी कैमिला की भी ताजपोशी की गई है. इन दोनों किंग एंड क्वीन की ताजपोशी 70 साल बाद हुई है. किंग चार्ल्स की ताजपोषी 74 साल की उम्र में हुई है. इससे पहले साल 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी. इसी कड़ी में चंडीगढ़ के टी गार्डन में ब्रिटिश उप उच्चायोग, चंडीगढ़ ने किंग चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक की खुशी में विशेष जश्न का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में जहां चंडीगढ़ के सरकारी अधिकारियों, बिजनेस लीडर्स और ब्रिटिश नागरिकों समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया. तो वहीं, टी गार्डन पार्टी का आयोजन ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त चंडीगढ़ के आवास पर किया गया था. जिसे पारंपरिक इंग्लिश टी पार्टी की थीम पर सजाया गया था. अतिथियों का स्वागत उप उच्चायुक्त ने किया.

King and Queen honor event in Chandigarh Tea Garden
चंडीगढ़ के टी गार्डन में स्पेशल आयोजन

ऐसे में इस विशेष ताजा पोषी पार्टी के दौरान मेहमानों को पारंपरिक इंग्लिश टी, केक और स्कोन परोसा गया. मेहमानों ने खूबसूरत माहौल और राज्याभिषेक संगीत का आनंद लिया. कार्यक्रम में उप उच्चायुक्त कैरोलिना रोवेट ने कहा कि मुझे किंग चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए इस टी गार्डन पार्टी की मेजबानी करने में खुशी हो रही है. यह ब्रिटिश लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और मैं इसे चंडीगढ़ और इस क्षेत्र में दोस्तों के साथ साझा करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं. जहां सालों बाद यूनाइटेड किंगडम को उनका राजा और रानी मिले हैं. वहीं, वे उनकी ताजपोशी पर उन्हें ‌चंडीगढ़ की और ‌से बधाई देना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: The Kerala Story : 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा

यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता थी और मेहमानों ने गर्मजोशी से भरे आतिथ्य और एक सुकून भरे माहौल में घुलने-मिलने के अवसर का आनंद लिया. ब्रिटिश उप उच्चायोग, चंडीगढ़, यूनाइटेड किंगडम और भारत के बीच मजबूत सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.