चंडीगढ़: सोमवार देर रात चंडीगढ़ में बाउंसर सुरजीत की हत्या कर दी गई. इस बारे में डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि दो अज्ञात हमलावरों ने एक कार सवार पर गोलियां चला दी.
जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवार घायल बाउंसर सुरजीत को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में बच्चा चुराने वाली महिला
डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने बताया कि मृतक सुरजीत पहले बाउंसर सप्लाई करने का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से सुरजीत सेक्टर-22 में फाइनेंस का काम करता था. वो जब रात को घर लौट रहा था तब अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया.
डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरजीत को 5-6 गोलियां मारी गई. इस हत्याकांड को 3 साल पहले हुए बाउंसर मीत हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मैसेज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें लिखा गया है कि ये मीत की मौत का बदला है.
फिलहाल, चंडीगढ़ पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को काबू कर लिया जाएगा.