चंडीगढ़: तस्वीर में दिख रहे रहे जिस बच्चे की हम बात कर रहे हैं, वो हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा. रणदीप हुड्डा (Bollywood Actor Randeep Hooda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ. उनके पिता रणबीर हुड्डा और मां आशा हुड्डा डॉक्टर हैं. घरवाले चाहते थे कि रणदीप बड़े होकर डॉक्टर बनें लेकिन उनका सपना कुछ और ही था. हुड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा और दिल्ली से पूरी की. हुड्डा के जीवन के कई ऐसे पहलू हैं जो कम लोग जानते होंगे.
ये भी पढ़ें- तस्वीर में दिख रहा बच्चा बन चुका है बॉलीवुड का सुपरस्टार, पता- प्रेम नगर, गुरुग्राम, हरियाणा, आप पहचानते हैं क्या?
वेटर का काम किया- अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद हुडा 1995 में मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया चले गए. जहां उन्होंने मार्केटिंग में स्नातक और बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री पूरी की. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक चीनी रेस्टोरेंट में, कार धोने, वेटर और दो साल तक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम किया. 2000 में वो भारत वापस आ गये. रणदीप हुडा की पहली फिल्म (Randeep Hooda First Movie) 2001 में आई मीरा नायर द्वारा निर्देशित 'मॉनसून वेडिंग' है. विश्राम सावंत द्वारा निर्देशित फिल्म 'D' (2005) में उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी पहचान और क्रिटिक प्रशंसा मिली.
हुड्डा ने कई बेहतरीन फिल्में दीं- रणदीप हुड्डा ने खुद को एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में स्थापित किया है. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में 2010 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' 2014 में आई 'हाईवे' 2016 में रिलीज हुई 'सरबजीत', जिस्म-2, जन्नत-2, मर्डर-3 और 2016 में बनी फिल्म सुल्तान शामिल है. फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में उनके पुलिस अधिकारी के किरदार ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित हाईवे में भी हुड्डा को ट्रक ड्राइवर के रोल लिए काफी प्रशंसा मिली. रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की ये छोटी सी छोरी आज है बॉलीवुड की सुपर हॉट हीरोइन, पहचानते हैं क्या आप?
हॉलीवुड में भी किया काम- रणदीप हुड्डा को अभिनय बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए कई पुरस्कार और नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्टारडस्ट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए आईफा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए एशियाई फिल्म पुरस्कार शामिल हैं. हुडा ने अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म एक्सट्रैक्शन (2020) के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ और गोल्डशिफते फराहानी ने अभिनय किया है. फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज हुई थी.
घुड़सवारी में गोल्ड मेडलिस्ट हैं रणदीप हुड्डा- हुडा एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता हैं जो पोलो और शो जंपिंग सहित पेशेवर घुड़सवारी खेलों में नियमित रूप से हिस्सा लेते हैं. उन्होंने फिल्म D की रिलीज के बाद पेशेवर स्तर की घुड़सवाली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेना शुरू किया. हुड्डा को घुड़सवारी का बेहद शौक है. उनके पास 6 घोड़े हैं जिन्हें वो मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में रखते हैं. उन्होंने दिल्ली में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक ओपन ड्रेसेज कार्यक्रम में रजत पदक जीता था.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में अपने हुस्न से 'मर्डर' करने वाली ये 'कातिल' हीरोइन याद है आपको, आजकल सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'
रणदीप हुडा ने मुंबई और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आयोजित घुड़सवारी स्पर्धाओं में अब तक पदक जीत चुके हैं. हुड्डा शो-जंपिंग स्पर्धाओं के राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 2009 में दिल्ली हॉर्स शो और 2011 में बॉम्बे हॉर्स शो में रजत पदक जीता था.
रणदीप हुड्डा फिल्मों और घुड़सवारी के अलावा समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के काम में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं. हरियाणा में आई बाढ़ के बाद हुड्डा खुद पानी में उतरकर अपनी टीम के साथ लोगों की मदद में जुट गये. हुड्डा ने पानी में फंसे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें राशन और जरूरी सामान उपलब्ध कराया. वो पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अभियानों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.