चंडीगढ़: सेक्टर-17 में एक कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार चालक की जान बच गई. इससे पहले कार चालक ने कार से धुआं निकलता देख कर तुरंत कार खड़ी कर उससे उतर गया. जिससे उसकी जान बच गई.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आकर कार में लगी आग को बुझाया. हालांकि आग को जल्द ही बुझा दिया गया और इसमें चालक भी बाल-बाल बच गया.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी
चालक ने कूदकर बचाई जान
कार चालक चंडीगढ़ के सेक्टर 37 का रहने वाला है, जिसका नाम कुलजीत सिंह है. कुलजीत का कहना है कि वो किसी काम से जा रहा था और सेक्टर 17 में आयकर विभाग के पास उसकी कार में अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया और देखते ही देखते कार में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की जांच में सामने आया है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी.