चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस के 951 मामले सामने आ चुके हैं.
इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 84 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 746 ब्लैक फंगस के मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 121 मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने का सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ब्लैक फंगस: फरीदाबाद में वक्त पर इंजेक्शन नहीं मिला तो निकालनी पड़ी बुजुर्ग की आंख
हरियाणा में गुरुग्राम जिले में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 237 केस हैं, रोहतक में 224, हिसार में 220, फरीदाबाद में 66, सिरसा में 48, पानीपत में 38, करनाल में 30, नूंह में 24 केस सामने आ चुके हैं,
वहीं प्रदेश में ब्लैक फंगस से 84 लोगों की मौत हुई है. हिसार में 29, गुरुग्राम में 18, रोहतक में 9, सिरसा में 7, करनाल में 5, पंचकूला 3, नूंह और पानीपत में 2-2 लोगों की मौत, भिवानी, फतेहबाद और कैथल में 1-1 मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हुई है.
हरियाणा में ब्लैक फंगस के लिए 12 मेडिकल कॉलेज ईलाज के लिए चयनित किए गए हैं. जहां पर 75-75 बेड मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे.
ये भी पढे़ं- जिन्हें कोरोना नहीं हुआ उनको क्यों हो रहा ब्लैक फंगस, डॉक्टर ने बताए ये कारण