ETV Bharat / state

BJP महिला पार्षद ने मेयर कालिया पर किया हमला, टिकट नहीं मिलने से थीं नाराज!

मेयर राजेश कालिया के कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद फार्मिला ने जमकर हंगामा किया.

Mayor Kalia
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 9:38 PM IST

चंडीगढ़: मेयर राजेश कालिया के कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद फार्मिला ने जमकर हंगामा किया. किसी बात को लेकर पार्षद फार्मिला को इतना गुस्सा आया कि वो मेयर की तरफ माइक लेकर मारने दौड़ीं. दरअसल रविवार को शाहपुर कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग रखी गई थी. जिसमें मेयर राजेश कालिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

महिला पार्षद ने मेयर कालिया पर किया हमला
undefined

मेयर राजेश कालिया स्टेज से लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. जिनकी किसी बात से खफा होकर बीजेपी पार्षद फार्मिला स्टेज पर जा चढ़ीं और उन्होंने मेयर राजेश कालिया से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. पार्षद आपा खोते हुए माइक लेकर मेयर को मारने भी दौड़ीं. बता दें कि इस बार फार्मिला मेयर पद की दौड़ में थीं. लेकिन बीजेपी ने फार्मिला की जगह मेयर पद के लिए राजेश कालिया को टिकट दिया. नामांकन के दिन फार्मिला रोते हुए दिखी थीं.

चंडीगढ़: मेयर राजेश कालिया के कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद फार्मिला ने जमकर हंगामा किया. किसी बात को लेकर पार्षद फार्मिला को इतना गुस्सा आया कि वो मेयर की तरफ माइक लेकर मारने दौड़ीं. दरअसल रविवार को शाहपुर कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग रखी गई थी. जिसमें मेयर राजेश कालिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

महिला पार्षद ने मेयर कालिया पर किया हमला
undefined

मेयर राजेश कालिया स्टेज से लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. जिनकी किसी बात से खफा होकर बीजेपी पार्षद फार्मिला स्टेज पर जा चढ़ीं और उन्होंने मेयर राजेश कालिया से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. पार्षद आपा खोते हुए माइक लेकर मेयर को मारने भी दौड़ीं. बता दें कि इस बार फार्मिला मेयर पद की दौड़ में थीं. लेकिन बीजेपी ने फार्मिला की जगह मेयर पद के लिए राजेश कालिया को टिकट दिया. नामांकन के दिन फार्मिला रोते हुए दिखी थीं.

Intro: चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया के साथ चंडीगढ़ की ही एक महिला पार्षद द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला पार्षद मेयर को माइक लेकर मारने को दौड़ी थी। लेकिन लोगों ने बीच-बचाव कर मारपीट होने से बचा ली। फिर महिला पार्षद वहां से निकल गई।


Body:राजेश कालिया जब से चंडीगढ़ के मेयर बने हैं तब से कोई न कोई विवाद उनके साथ जुड़ते जा रहा है ।ताजा मामला चंडीगढ़ के ड्डू माजरा इलाके का है जहां बीजेपी के पार्षद राजेश कालिया और बीजेपी की महिला पार्षद फ्रमिला के बीच विवाद हो गया। जिसमें महिला पार्षद मेयर को माइक लेकर मारने के लिए दौड़ी। लेकिन बाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामले को खत्म कराया। जब इस बारे में मेयर राजेश कालिया से बात की उन्होंने बताया कि उन्होंने डडू माजरा इलाके के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जहां पर बीजेपी चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन और उस इलाके की पार्षद फ्रमिला भी मौजूद थी। जब वे लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो पार्षद वहां से उठ कर जाने लगी। तब उन्होंने पर मिला यह कहा कि वे कार्यक्रम से उठकर ना जाए और लोगों की समस्याएं सुने ।इस पर फ्रमिला को गुस्सा आ गया। वह मेयर से बदतमीजी करने लगी और मेरे को माइक लेकर मारने को दौड़ी।

बाइट - राजेश कालिया, मेयर , चंडीगढ़


Conclusion:कालिया ने कहा की मेयर पद के लिए मिला भी कतार में थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें चुना जिस वजह से फ्रर्मिला और उनके साथ ही कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है। इसलिए वे मेयर पद की गरिमा का ध्यान ना रखते हुए बार बार उनका अपमान करने की कोशिश करते हैं।

नोट - कार्यक्रम में हुए विवाद के शॉर्ट्स व्हाट्सएप पर भेजे गए थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.