चंडीगढ़: मेयर राजेश कालिया के कार्यक्रम में बीजेपी पार्षद फार्मिला ने जमकर हंगामा किया. किसी बात को लेकर पार्षद फार्मिला को इतना गुस्सा आया कि वो मेयर की तरफ माइक लेकर मारने दौड़ीं. दरअसल रविवार को शाहपुर कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग रखी गई थी. जिसमें मेयर राजेश कालिया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन समेत कई स्थानीय नेता मौजूद थे.
मेयर राजेश कालिया स्टेज से लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे. जिनकी किसी बात से खफा होकर बीजेपी पार्षद फार्मिला स्टेज पर जा चढ़ीं और उन्होंने मेयर राजेश कालिया से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. पार्षद आपा खोते हुए माइक लेकर मेयर को मारने भी दौड़ीं. बता दें कि इस बार फार्मिला मेयर पद की दौड़ में थीं. लेकिन बीजेपी ने फार्मिला की जगह मेयर पद के लिए राजेश कालिया को टिकट दिया. नामांकन के दिन फार्मिला रोते हुए दिखी थीं.