ETV Bharat / state

सुभाष बराला ने युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक - हरियाणा लॉकडाउन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने युवा मोर्चा और महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. जिसमें लॉक डाउन और कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:52 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने युवा मोर्चा और महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लॉक डाउन 2.0 में संगठन की भूमिका पर चर्चा की गई. भाजपा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट भी इस बैठक में शामिल हुए.

बता दें कि, बीेजेपी संगठन में बदलाव के लिए चुनाव होना था. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी शामिल था, लेकिन कोरोना की वजह से इसपर फिलहाल के लिए रोक लग गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः बढ़ गया है एंबुलेंस का काम, जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे एंबुलेंस चालक

हरियाणा बीजेपी संगठन के चुनाव में इस बार कई बदलाव की घोषण भी की गई थी. हरियाणा में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों के चयन के लिए नए पैरामीटर तय किए थे. जिसके अनुसार अब 50 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति ही प्रदेश अध्यक्ष बन सकेंगे.

वहीं जिला अध्यक्ष के लिए अधिकतम उम्र 40 साल और मंडल अध्यक्षों के लिए आयु सीमा 30 साल रखी गई थी. हालांकि विशेष परिस्थितियों मेें इन मानकों में बदलाव भी किया जा सकता है. वहीं अब कोरोना महामारी के निपटने तक इन चुनाव के लिए इंतजार करना होगा.

वहीं कोरोना की बात करें तो दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख को पार कर गई है. 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अपने देश में कोरोना के 13, 387 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1749 लोग ठीक हो चुके हैं और 437 लोगों की मौत हो चुकी हैै. वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां 205 संक्रमित लोगों में से 43 ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन 2.0ः जानें लॉकडाउन के बीच सरकार ने क्या करने की दी छूट ?

चंडीगढ़/दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने युवा मोर्चा और महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लॉक डाउन 2.0 में संगठन की भूमिका पर चर्चा की गई. भाजपा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट भी इस बैठक में शामिल हुए.

बता दें कि, बीेजेपी संगठन में बदलाव के लिए चुनाव होना था. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी शामिल था, लेकिन कोरोना की वजह से इसपर फिलहाल के लिए रोक लग गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः बढ़ गया है एंबुलेंस का काम, जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे एंबुलेंस चालक

हरियाणा बीजेपी संगठन के चुनाव में इस बार कई बदलाव की घोषण भी की गई थी. हरियाणा में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों के चयन के लिए नए पैरामीटर तय किए थे. जिसके अनुसार अब 50 साल तक की उम्र वाले व्यक्ति ही प्रदेश अध्यक्ष बन सकेंगे.

वहीं जिला अध्यक्ष के लिए अधिकतम उम्र 40 साल और मंडल अध्यक्षों के लिए आयु सीमा 30 साल रखी गई थी. हालांकि विशेष परिस्थितियों मेें इन मानकों में बदलाव भी किया जा सकता है. वहीं अब कोरोना महामारी के निपटने तक इन चुनाव के लिए इंतजार करना होगा.

वहीं कोरोना की बात करें तो दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख को पार कर गई है. 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अपने देश में कोरोना के 13, 387 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1749 लोग ठीक हो चुके हैं और 437 लोगों की मौत हो चुकी हैै. वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां 205 संक्रमित लोगों में से 43 ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन 2.0ः जानें लॉकडाउन के बीच सरकार ने क्या करने की दी छूट ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.