चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पंचकूला व आसपास के प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट की बैठक ली. बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि आज की बैठक में 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली अंबेडकर जयन्ती को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कैसे इन समारोहों को मनाया जाना है और हमें क्या पार्टी लाइन लेनी है. इस मौके संजय शर्मा ने कहा पार्टी अम्बेडर जयंती पर जिला स्तर पर कार्यक्रम करेगी इसमें कोई बदलाव नही होगा.
सीएम और डिप्टी सीएम का कार्यक्रम नहीं स्थगित
संजय शर्मा ने कहा सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का रेवाड़ी में कार्यक्रम होगा इसे स्थगित नहीं किया गया है.संजय शर्मा ने कहा पहले भी जिला स्तर पर पार्टी संगठन के कार्यक्रम होने थे लेकिन सरकार ने गलती से जिला स्तर के कार्यक्रम की सूची जारी कर दी थी इस सूची को वापस लिया गया है , जिला स्तर पर संगठन के कार्यक्रम जारी रहेंगे.
ये पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह
'किसान नेता या संगठन से फर्क नहीं पड़ता'
संजय शर्मा ने कहा लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है अगर कोई इसमें बाधा डालेगा तो कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी कदम उठाए जायेंगे, कोई किसान नेता या संगठन क्या कहता हमें इससे फर्क नहीं पड़ता हम अपने कार्यक्रम जारी रखेंगे.
आंदोलन वामपंथियों और कांग्रेस का रह गया
वहीं अम्बेडकर जयंती को लेकर हरियाणा बीजेपी की तरफ से जारी सूची के अनुसार संबंधित जिलों विधायक, सांसद, मंत्री और पार्टी नेता अंबेडकर जयंती में शिरकत करेंगे. किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन कुछ तथाकथित वामपंथियों और कांग्रेस से जुड़े लोगों का रह गया है, जो झूठ बोलकर किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं. 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संभावित विरोध को देखते हुए संजय शर्मा ने कहा कि अगर किसी ने कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की, तो कानून भी अपने हिसाब से काम करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने तोड़े इस साल के सभी रिकॉर्ड, रविवार को मिले सबसे ज्यादा 3440 नए मरीज
सरकार की तरफ से सोनीपत में अंबेडकर जयंती पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे. वहीं रेवाड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल होंगे. वहीं भाजपा की तरफ से भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिनमे सांसदों , मंत्रियो विधायकों तक की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान अब इस खेती को अपनाएं, पानी भी बचेगा और मुनाफा भी बढ़ेगा