ETV Bharat / state

बराला ने BSP-LSP गठबंधन को कहा अवसरवादी, रामबिलास शर्मा ने कहा- 'जीरो+जीरो=जीरो'

बीजेपी ने एलएसपी और बसपा के गठबंधन पर तंज कसा है. शिक्षा मंत्री ने दोनों ही पार्टियों को जीरो बताया और कहा कि जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो होता है.

नए गठबंधन पर बीजेपी का तंज
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 4:58 PM IST

गुरुग्राम : कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने एलएसपी और बसपा के गठबंधन पर तंज कसा है. शर्मा ने दोनों ही पार्टियों को जीरो बताया और कहा कि जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो होता है.

रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस गठबंधन के कोई मायने नहीं है. एक गठबंधन टूटा है तब दूसरा बना है. वहीं सैनी जिस पार्टी से एमपी है वो खुद अपनी पार्टी का नहीं हुआ तो किसका होगा.

bjp reaction after bsp and lsp alliance
BSP-LSP गठबंधन पर बीजेपी नेताओं ने कसा तंज
undefined

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का बड़ा बयान भी सामने आया है. बराला ने कहा है कि अवसरवादी गठबंधन लम्बे समय तक नहीं चलते हैं. इनका उद्देश्य कभी सकारात्मक नहीं होता. सुभाष बराला ने कहा है कि देशहित का गठबंधन महज एनडीए गठबंधन है, जिसमें केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है.

गुरुग्राम : कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने एलएसपी और बसपा के गठबंधन पर तंज कसा है. शर्मा ने दोनों ही पार्टियों को जीरो बताया और कहा कि जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो होता है.

रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस गठबंधन के कोई मायने नहीं है. एक गठबंधन टूटा है तब दूसरा बना है. वहीं सैनी जिस पार्टी से एमपी है वो खुद अपनी पार्टी का नहीं हुआ तो किसका होगा.

bjp reaction after bsp and lsp alliance
BSP-LSP गठबंधन पर बीजेपी नेताओं ने कसा तंज
undefined

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का बड़ा बयान भी सामने आया है. बराला ने कहा है कि अवसरवादी गठबंधन लम्बे समय तक नहीं चलते हैं. इनका उद्देश्य कभी सकारात्मक नहीं होता. सुभाष बराला ने कहा है कि देशहित का गठबंधन महज एनडीए गठबंधन है, जिसमें केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है.

9_2_FBD_PUNHANE KA ZAIKA _
file ..1.2.....by link

Download link 
https://we.tl/t-x26Gn4Dm0U  



एंकर- फरीदाबाद के सूरजकुंड मेंले में 
पुन्हाना के स्वादिष्ट व्यजंनों का  जायका लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। मेले में हवेली के अंदर पुन्हाना के जायके का लुफ्त लेने के लिए सैलानी सैकडो की संख्या में आ रहे है। 

 वीओ- फरीदाबाद से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर बसे पुन्हाना, जिसको बहुत ही पिछढा क्षेत्र माना जाता रहा है। लेकिन सूरजकुंड मेले में इसी पुन्हाना के स्वादिष्ट व्यजंन  लोगो को अपनी तरफ खींच रहे है। मेले में आने के बाद सैलानी पुन्हाना के स्वादिष्ट व्यजंनो का स्वाद चखना नही भुलते। हवेली में गोलूज के नाम से लगी खाने की दुकान पुन्हाना की अलग पहचान मेले में बना रही है। लोगो को यंहा पर कडी चावल, पनीर चावल, वेज सूप, राजमा चावल, शब्ज पूलाव का स्वाद चखने को मिल रहा है। पुन्हाना से आकर  सूरकुंड मेले लोगो को ‌इन व्यजंनो का स्वाद चखा रहे विवेक ने बताया कि  उन्होंने खुद होटल मेनेजंमेट किया हुआ है और पुन्हाना के इस जायके को वो पहली बार सूरजकुंड मेले में लोगो के लिए लेकर आए है। और लोगो को ये पसंद भी आ रहा है। लोगो की सेहत को ध्यान में रखते हुए व्यजंनो में स्वास्थ्य के लिए खुद उनके घर बने  व्यजंनो का इस्तेमाल किया गया है। उनकी कोशिस है कि जिस पुन्हाना को गलत कामों के लिए जाना जाता है। उसी पुन्हान को  उसकी इस डिश के नाम से जाना जाये।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.