चंड़ीगढ़: राजेश कालिया जब से मेयर बने हैं तब से कोई न कोई विवाद उनके साथ जुड़ता जा रहा है. ये मामला चंडीगढ़ के डंडू माजरा इलाके का है. जहां बीजेपी के पार्षद राजेश कालिया और बीजेपी की महिला पार्षद प्रमिला के बीच विवाद हो गया. जिसमें महिला पार्षद मेयर को माइक लेकर मारने के लिए दौड़ी थी. जब इस बारे में मेयर राजेश कालिया से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने डडू माजरा इलाके के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.
इसी कार्यक्रम में बीजेपी चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन और उस इलाके की पार्षद फ्रमिला भी मौजूद थी. जब वे लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तो पार्षद वहां से उठ कर जाने लगी. तब उन्होंने फ्रमिला से कहा कि वे कार्यक्रम से उठकर ना जाए और लोगों की समस्याएं सुनें. इसी बात पर फ्रमिला को गुस्सा आ गया और उन्होंने मेयर पर हमला कर दिया.
मेयर कालिया से बात-चीत के दौरान ये भी पता चला कि मेयर पद के लिए फ्रमिला भी दावेदारी में थी,लेकिन पार्टी ने उन्हें नहीं चुना. जिस वजह से फ्रर्मिला और उनके साथ ही कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हुइ.